Connect with us

National

Tamil Nadu में भयानक सड़क हादसा, एक ही परिवार के 5 लोगो की मौत

Published

on

Tamil Nadu से दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है | जहां एक कार के साथ भयानक हादसा हो गया और इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई और सभी एक ही परिवार के थे | इस हादसे में एक शख्श की जान बचगई | पुलिस ने मामला दर्ज़ कर करवाई शुरू कर दी |

बता दे की इस घटना का CCTV फुटेज सामने आया है | जिसमें एक्सिंडेंट होता साफ देखा जा सकता है | ये video जो है दिल दहला देने वाला है | Social Media पर ये वीडियो अब Viral हो रहा है |

Doctor ने क्या कहा ?

बेंगलुरु के एक डॉक्टर ने दुर्घटना में जीवित बचे व्यक्ति का इलाज करने के बाद कहा कि सीट बेल्ट पहनने के कारण उसे मामूली चोटें आई हैं| ये भयानक हादसा तमिलनाडु के मदुरै में Virudhunagar हाईवे पर हुआ |

जानकारी के मुताबिक, सभी मृतक किसी family Function में शामिल होने के बाद वापिस अपने घर जा रहे थे | लेकिन तभी अचानक उनकी कार का accident हो जाता है | यह दुखद हादसा Virudhunagar में हुआ, जहां एक कार नियंत्रण से बाहर हो गई और दोपहिया वाहन से टकरा गई। जैसे ही टक्कर हुई कार पलटी खा गई, जसिमे 6 लोगों की मौत हो गई |

बतादें की मृतकों में दो बच्चे भी शामिल हैं| इस घटना के CCTV फुटेज में देखा जा सकता है कि कार पहले मोपेड से टकराई और फिर कंक्रीट के डिवाइडर से टकरा गई| इस हादसे में एक शख्स की जान बच गई और बाकि सभी लोगो की मौत हो गई |

author avatar
Editor Two
Advertisement