Punjab News: पंजाब पुलिस ने नशा तस्करों को दबोचा, दो गिरफ्तार, 12 किलो हेरोइन भी बरामद

drug

पंजाब : पंजाब पुलिस नशा तस्करों पर लगातार शिकंजा कसने में लगी हुई है। इसी कड़ी में पुलिस ने फिरोजपुर से दो लोगों के पास से कथित तौर पर 12 किलोग्राम हेरोइन बरामद होने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के शीर्ष अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी है. पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने बताया कि दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है। डीजीपी ने इसे लेकर सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा कि सीमा पार से चल रहे मादक पदार्थ नेटवर्क को बड़ा झटका।

डीजीपी यादव ने आगे लिखा कि एक खुफिया अभियान में सीआई (काउंटर इंटेलिजेंस) फिरोजपुर ने दो लोगों को पकड़ा और उनके पास से 12 किलोग्राम हेरोइन बरामद की। उन्होंने कहा, “स्वापक औषधि और मनः प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है और मामले की जांच जारी है।”

बुधवार को एक ड्रग तस्कर की हुई थी गिरफ्तारी

बता दें कि बीते बुधवार को ही पंजाब पुलिस ने जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ मिलकर एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया था. लुधियाना के मुल्लांपुर दाखा संदिग्ध तस्कर की गिरफ्तारी हुई थी। इस दौरान तस्कर के पास से 4.94 करोड़ रुपए भी जब्त किए गए थे। इसके अलावा तस्कर के पास से एक रिवॉल्वर और 38 फर्जी वाहन नंबर प्लेट भी जब्त की गई थी। गिरफ्तार किया गया तस्कर तस्कर हाल ही में जम्मू से 30 किलोग्राम हेरोइन की बरामदगी से जुड़े लोगों में से एक था, जिसकी पुलिस को तलाश थी।

सितंबर महीने में भी चार तस्कर हुए थे गिरफ्तार

वहीं इससे पहले सितंबर महीने में ही चार नशा तस्करों को गिरफ्तार किया गया था। ये नशा तस्कर पाकिस्तान से हेरोइन मंगवाकर पंजाब में सप्लाई करते थे। इन आरोपियों के पास से 30 लाख रुपये नकद और 1 किलो 200 ग्राम हेरोइन के अलावा एक 315 बोर की पिस्टल भी बरामद की गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enjoy our content? Keep in touch for more