National
Rath Yatra के शुभ अवसर पर President Murmu, PM Modi और अन्य नेताओं ने दी शुभकामनाएं

भारत समेत पूरी दुनिया में भगवान श्री जगन्नाथ की पावन रथ यात्रा धूमधाम से मनाई जा रही है। इस खास मौके पर देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई बड़े नेताओं ने देशवासियों और श्रद्धालुओं को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दी विशेष बधाई
राष्ट्रपति मुर्मू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, “पावन रथ यात्रा के अवसर पर, भारत और विदेशों में रहने वाले भगवान श्री जगन्नाथ जी के सभी श्रद्धालुओं को हार्दिक शुभकामनाएं। करोड़ों श्रद्धालु भगवान बलभद्र, श्री जगन्नाथ, माता सुभद्रा और सुदर्शन चक्रराज के रथ पर दर्शन करके दिव्य अनुभव प्राप्त करते हैं। इन दिव्य रूपों की मनुष्य जैसी लीला ही रथ यात्रा की विशेषता है। मेरी भगवान श्री जगन्नाथ से प्रार्थना है कि पूरे विश्व में शांति, मैत्री और प्रेम का वातावरण बना रहे।”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा – “जय जगन्नाथ!”
प्रधानमंत्री मोदी ने भी X पर अपने संदेश में लिखा, “भगवान श्री जगन्नाथ जी की रथ यात्रा के पावन अवसर पर सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। यह पवित्र पर्व सभी के जीवन में खुशहाली, समृद्धि, सौभाग्य और उत्तम स्वास्थ्य लेकर आए। जय जगन्नाथ!”
गृह मंत्री अमित शाह ने जताई खुशी
गृह मंत्री अमित शाह ने रथ यात्रा की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक महत्व की बात करते हुए लिखा, “श्री जगन्नाथ रथ यात्रा सनातन संस्कृति का पावन उत्सव है, जिसे देश के कोने-कोने में श्रद्धा से मनाया जाता है। गुजरात में भी इस महाप्रभु के पर्व को बड़े उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। महाप्रभु जगन्नाथ जी से सभी के सुख-समृद्धि और उत्तम स्वास्थ्य की प्रार्थना करता हूँ।”
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का संदेश
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, जो इस समय चीन में SCO की बैठक में हैं, ने भी X पर बधाई दी। उन्होंने लिखा, “श्री जगन्नाथ जी की पावन रथ यात्रा के शुभ अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं। महाप्रभु जगन्नाथ सभी को सुख, शांति, अच्छे स्वास्थ्य और समृद्धि का आशीर्वाद दें। सभी श्रद्धालुओं की यात्रा आध्यात्मिक रूप से समृद्ध हो – जय जगन्नाथ!”
नितिन गडकरी और योगी आदित्यनाथ ने भी दी बधाई
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने लिखा, “रथ यात्रा के पावन अवसर पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएं। महाप्रभु श्री जगन्नाथ जी का आशीर्वाद आपके जीवन में आनंद, शांति और समृद्धि लाए। यह पावन यात्रा एकता बढ़ाए, भक्ति को गहरा करे और सबको आध्यात्मिक प्रेरणा दे।”
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लिखा, “जय श्री जगन्नाथ! भगवान जगन्नाथ की पावन रथ यात्रा के शुभारंभ पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। मेरी प्रभु जगन्नाथ से प्रार्थना है कि यह यात्रा सभी के जीवन में सुख, शांति, समृद्धि, सेवा और सौहार्द लाए।”
क्या है रथ यात्रा?
रथ यात्रा हर साल ओडिशा के पुरी में पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ मनाई जाती है। इसमें भगवान श्री जगन्नाथ, भगवान बलभद्र और माता सुभद्रा को भव्य रथों में बैठाकर पुरी के जगन्नाथ मंदिर से गुंडिचा मंदिर तक ले जाया जाता है। इस यात्रा को देखने और रथ खींचने के लिए लाखों श्रद्धालु इकट्ठा होते हैं। यही परंपरा अब अहमदाबाद समेत देश के अन्य हिस्सों और विदेशों में भी बड़े उत्साह से निभाई जाती है।