Connect with us

National

Alwar : भाई बना अपने भाई का दुश्मन, शादी के 17 दिन बाद उतारा मौत के घाट

Published

on

Rajisthan के Alwar जिले के रैणी थाना क्षेत्र में उस वक्त मातम छा गया जब एक पारिवारिक विवाद को लेकर दो भाइयों के बीच हुई मारपीट में एक युवक की मौत हो गई| झगड़े में मृतक के पिता गंभीर रूप से घायल हो गये| घायलों को राजगढ़ के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है|

वहां डॉक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया। मारपीट में शहीद हुए युवक की 17 दिन पहले ही शादी हुई थी। इस हादसे के बाद युवक के परिवार में मातम का माहौल है| रैणी थाना अधिकारी प्रेमलता वर्मा ने बताया कि सालोली गांव में पारिवारिक विवाद को लेकर दो भाइयों के बीच झगड़ा हो गया| इसी बीच धर्मेंद्र सैनी की मौत हो गई। इस संबंध में सलोली निवासी हेमंत कुमार ने मामला दर्ज कराया है।

उन्होंने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि रविवार सुबह उनके पिता किशनलाल सैनी और भाई धर्मेंद्र सैनी घर के आंगन में बैठे थे| उसी समय उसके चाचा श्रीकृष्ण सैनी व उनका बेटा खेमराज अपने परिवार की महिलाओं गीता देवी व पप्पी देवी के साथ वहां आये|

लाठी-डंडे और कुल्हाड़ी से किया हमला

हेमंत का आरोप है कि उसके हाथ में लाठी-डंडे और कुल्हाड़ी थी। आरोपियों ने वहां पहुंचते ही उसके पिता और भाई पर जानलेवा हमला कर दिया। हमले में धर्मेंद्र के सिर पर चार-पांच बार कुल्हाड़ी से वार किया गया, जिससे उसकी मौत हो गई |

आरोपी ने अपने पिता पर कुल्हाड़ी से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है| मृतक का शव मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है |

यह विवाद शादी और मंगनी को लेकर बताया जा रहा है

पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि मारे गए धर्मेंद्र सैनी की शादी 16 मई को हुई थी | परिवार में किस बात को लेकर विवाद चल रहा था, इस बारे में अभी तक पूरी तरह से पता नहीं चल पाया है। लेकिन शुरुआती तौर पर पता चला है कि ये विवाद शादी और सगाई को लेकर है| पुलिस सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रही है। फिलहाल इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है|

author avatar
Editor Two
Advertisement