National
Bihar: किशनगंज में भयानक सड़क हादसा, ट्रक और Scorpio में हई जबरदस्त टक्कर
एनएच 327 ई पर रविवार सुबह करीब 9 बजे ट्रक और Scorpio के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस बीच स्कॉर्पियो में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोगों की अस्पताल ले जाते वक्त मौत हो गई |
Scorpio में सवार आठ लोग घायल हो गए हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है| घायलों में ज्यादातर बच्चे है|सभी मृतक और घायल अररिया जिले के जोकीहाट प्रखंड के थपकोल के रहने वाले हैं|
बताया जा रहा है कि सभी एक ही परिवार के हैं| सभी लोग अररिया से बागडोगरा जा रहे थे| कार में चार बुजुर्ग और अन्य बच्चे थे। स्कॉर्पियो के ट्रक से टकराने की तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी, पुलिस ने बचाव कार्य शुरू किया|
सूचना मिलने पर ठाकुरगंज के एसडीपीओ मंगलेश कुमार पक्काखाली थानाध्यक्ष के साथ पहुंचे और स्कॉर्पियो का दरवाजा तोड़कर अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला. इसी बीच तीनों की मौके पर ही मौत हो गई| किशनगंज माता गुजरी मेडिकल कॉलेज ले जाने के क्रम में दो लोगों की मौत हो गयी|
सूचना मिलते ही अररिया के जोकीहाट विधायक और पूर्व मंत्री शाहनवाज आलम मौके पर पहुंचे और फिर अस्पताल के लिए रवाना हो गये. उन्होंने इस हादसे पर दुख जताया है. सूचना मिलने पर अररिया के मृतकों और घायलों के परिजन भी अस्पताल पहुंचे|
Continue Reading