National
Yuva Shakti से बदल रहा भारत का भविष्य: PM Modi ने NDA के 11 साल पूरे होने पर किया Young Achievers का सम्मान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने NDA सरकार के 11 साल पूरे होने के अवसर पर देश की युवा शक्ति की जमकर सराहना की। उन्होंने कहा कि भारत के युवा आज पूरी दुनिया में देश का नाम रौशन कर रहे हैं। ये युवा आज बदलाव, नवाचार (innovation) और संकल्प (determination) के प्रतीक बन चुके हैं।
प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर लिखा,
“भारत के युवाओं ने वैश्विक स्तर पर अपनी पहचान बनाई है। हमारी युवा शक्ति में गजब की ऊर्जा, नवाचार की सोच और मजबूत इरादा है। बीते 11 वर्षों में देश की तरक्की के पीछे युवाओं की यही ताकत रही है।”
हर क्षेत्र में दमदार प्रदर्शन
पीएम मोदी ने कहा कि भारतीय युवाओं ने स्टार्टअप्स, विज्ञान, खेल, समाज सेवा और संस्कृति जैसे कई क्षेत्रों में असाधारण प्रदर्शन किया है। उन्होंने कहा,
“पिछले 11 वर्षों में हमने कई ऐसे युवा देखे हैं जिन्होंने असंभव को भी संभव कर दिखाया।”
युवाओं के लिए नीतिगत बदलाव
प्रधानमंत्री ने बताया कि 2014 से अब तक सरकार ने युवाओं के सशक्तिकरण के लिए कई बड़े फैसले लिए हैं। उन्होंने Startup India, Skill India, Digital India और National Education Policy 2020 जैसी योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा,
“यह सारी योजनाएं इस सोच पर आधारित हैं कि अगर देश की युवा शक्ति को सशक्त किया जाए, तो देश को आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता।”
विकसित भारत के निर्माण में युवाओं की भूमिका
प्रधानमंत्री मोदी ने युवाओं को ‘विकसित भारत’ (Viksit Bharat) के निर्माण में अहम भागीदार बताया। उन्होंने कहा,“नई शिक्षा नीति, स्किल डेवलपमेंट और स्टार्टअप पर केंद्रित प्रयासों से युवा देश की प्रगति में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। सरकार लगातार यह सुनिश्चित कर रही है कि युवाओं को आगे बढ़ने के हर मौके मिलें।”
आगे भी मिलेंगे नए अवसर
प्रधानमंत्री ने यह भी भरोसा दिलाया कि सरकार भविष्य में भी युवा शक्ति (Yuva Shakti) को आगे बढ़ने और चमकने के लिए हरसंभव अवसर देती रहेगी।
“मुझे पूरा विश्वास है कि हमारे युवा ‘विकसित भारत’ के लक्ष्य को पाने में लगातार अपनी भूमिका निभाते रहेंगे,” उन्होंने कहा।
NDA सरकार के 11 साल पूरे होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की युवा पीढ़ी को भारत के भविष्य का निर्माणकर्ता बताया। उनकी बातों से यह साफ है कि आने वाले वर्षों में सरकार का पूरा फोकस युवा सशक्तिकरण, स्किल डेवलपमेंट और इनोवेशन पर रहेगा।