Connect with us

National

एक ही परिवार के चार लोगो की संदिध हालत में मिली लाश

Published

on

राजस्थान के नागौर इलाके के डीडवाना के नुवां गांव में एक ही परिवार के चार लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. सुबह उनके शव घर में पड़े मिले। इसकी खबर गांव में जंगल की आग की तरह फैल गयी और ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गयी. एक ही परिवार के चार सदस्यों के शव एक साथ देखकर ग्रामीण सन्न रह गए। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी. इसके बाद स्थानीय सदर थाना पुलिस और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे.

पुलिस उपाधीक्षक धरम पूनिया ने बताया कि दिल दहला देने वाली घटना कुचमन-डीडवाना जिले के मौलासर थाना क्षेत्र के नांवा गांव में शुक्रवार रात को हुई. शनिवार सुबह वहां एक ही परिवार के चार सदस्यों के शव मिले. इनमें दो महिलाएं और दो बच्चे शामिल हैं। दोनों महिलाएं बहनें बताई जा रही हैं। उसका पति विदेश में काम करता है. इनके फांसी लगाकर सामूहिक आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है.

मृतक के वारिसों को सूचना दे दी गई है। पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया है. इन्हें स्थानीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. वहीं महिला पक्ष ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है. इसके बाद एहतियात के तौर पर पुलिस ने मृतक के परिवार के 6 लोगों को हिरासत में लिया है. उससे गहन पूछताछ की जा रही है.

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement