Connect with us

National

एयर इंडिया की Flight में हुई सामने बड़ी लापरवाही, खाने में से निकला ब्लेड

Published

on

एयर इंडिया की बेंगलुरु सैन फ्रैंसिस्को जाने वाली Flight में बड़ी लापरवाही देखने को मिली है| दरअसल इस फ्लाइट के एक यात्री ने अपने लिए खाना मंगवाया और खाने में बड़ा ब्लेड निकला है | मामला सामने आने के बाद एयर इंडिया ने अपनी गलती स्वीकारी है| एयर इंडिया का कहना है कि ब्लेड फूड प्रोसेसिंग यूनिट का है|

जानकारी के मुताबिक, मैथर्स पॉल नाम के एक यात्री ने एयर इंडिया की इस फ्लाइट में भुने हुए शकरकंद और अंजीर की चाट का ऑर्डर किया था| पैसेंजर खाना खा रहा था कि अचानक मुंह में एक ठोस चीज आई, जब उन्होंने निकाल कर देखा तो वह ब्लेड थी| उन्होंने फौरन उसे थूक दिया |

Flight के खाने की सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीर

पीड़ित यात्री ने इस खाने की तस्वीर एक्स पर शेयर की और लिखा, “एयर इंडिया का खाना चाकू की तरह काट सकता है| इसके भुने हुए शकरकंद और अंजीर की चाट में एक ब्लेड का टुकड़ा था| खाने के साथ ये मुंह में गया तो इसका पता चला| शुक्र है कि कोई नुकसान नहीं हुआ.”

ये कोई पहला मामला नहीं है जब खाने में से कुछ न मिला हो | कई यात्रिओ को खाने के साथ साथ कभी छिपकली, कॉक्रोच, तो कभी बासी खाना परोसा जाता है | और अब तो हद ही हो गई खाने में बलेड निकल गया | वो तो वक्त रहते पैसेंजर ने ब्लेड अपने मुँह से निकला दिया वरना कोई हादसा हो सकता था |

Advertisement