National
मुंबई के एक शॉपिंग सेंटर में अचानक आग लगने से मॉल में अफरा-तफरी मच गई.
मुंबई से एक खबर सामने आई है | जहां एक शॉपिंग सेंटर में मचनाक आग लग गई | जब आग लगी उस वक्त वहां 11 लोग फंसे हुए थे | यह घटना सुबुरबन मलाड की है| इस घटना में किसी व्यक्ति की जान का नुकसान नहीं हुआ |
जानकारी के मुताबिक, जैन मंदिर के पास एक एक्मे शॉपिंग सेंटर में बुधवार की शाम को अचनाक आग लग गई | अचनाक आग लग जाने की वजह से घटना सथल पर अनफान मच गया | इस की घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां ने आग को बुझाने की कोशिश की गयी |
मॉल में फंसे 11 लोगो को पुलिस और दमकल विभाग ने सुरक्षित बाहर निकाला | तीन घंटे की मशक्क्त के बाद मॉल में लगी आग को बुझाया गया | हालांकि, मॉल में स्थित तीन दुकानों में आग लगने से नुकसान हुआ है.
पुलिस ने कहा कि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं लग पाया है. उसकी जांच की जा रही है. शायद शॉर्ट सर्किट के कारण यह आग लगी हो.