Connect with us

National

परीक्षा अच्छी ना होने की वजह से 23 साल के छात्र ने दी जान

Published

on

महाराष्ट्र के नागपुर से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है जहां एक एमबीबीएस के छात्र ने आत्म हत्या कर ली है | 24 साल का छात्र पवन काकड़े वाशिम जिले का रहने वाला था और नागपुर के बुटीबोरी स्थित एक कॉलेज में डॉक्टरी की पढ़ाई कर रहा था.
जानकरी के मुताबिक, पवन की परीक्षाएं अच्छी नहीं गई थी जिस कारन वह काफी तनाव में रहता था | रविवार को पवन बाहर घूमने के लिए चला गया और वहीं पास के रेलवे ट्रैक पर जा पहुंचा। सामने से आ रही तेज रफ्तार ट्रैन के आगे पवन कूद गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई |
बतादें की इस घटना के बारे में पास के ही लोगों ने पुलिस को सुचना दी| पुलिस ने इस घटना के बारे में पवन के माता को बताया और यह सुनकर अब उनका रो रो कर बुरा हल है | इस घटना से कॉलेज और हॉस्टल में मातम छाया हुआ है |

author avatar
Editor Two
Advertisement