Connect with us

National

विशाखापत्तनम में हुआ बड़ा हादसा, कई नाव जलकर हुई खाक

Published

on

आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में एक बड़ा हादसा हो गया जहाँ एक फिशिंग हार्बर पर भीषण आग लग गई जिसकी वजह से बंदरगाह पर खड़ी 25 मैकेनाइज्ड फिशिंग बोट्स जलकर राख हो गईं. इस हादसे का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमे साफ देखा जा सकता है किस तरह से सभी नावों को आग लग रही है | इस घटना के बाद बंदरगाह पर मौजूद स्थानीय मछवारों ने आग लगने के बाद तुरंत पुलिस को सूचित किया |
मछुआरों ने बताया कि आग लगने की शुरुआत एक नाव से हुई, जो देखते ही देखते अन्य नावों तक फैल गई. आग इतनी तेजी से इसलिए फैली, क्योंकि जिस नाव पर आग लगी, उसके आस-पास अन्य नावों ने लंगर डाला हुआ था. इसने आग को तेजी से फैलने में मदद की. ज्यादातर नावें लकड़ी से बनी हैं या फिर उनमें प्लास्टिक था, जिससे आग और फैली.

दरअसल, आग लगने की इस घटना के पीछे एलपीजी सिलिंडर का हाथ है. नावों पर रखे एलपीजी सिलिंडरों में जोरदार धमाका हुआ. इसकी वजह से अफरा-तफरी मच गई. सिलिंडरों के फटने की आवाज काफी दूर तक सुनी गई. सिलिंडरों के फटने के बाद आग लगने की शुरुआत हुई, जो देखते ही देखते 25 नावों को राख करके चली गई. हालांकि, अभी भी ये समझने की कोशिश की जा रही है कि आखिर एलपीजी सिलिंडर में धमाके किस वजह से हुए.

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस के आनंद रेड्डी ने कहा है कि आग पर काबू पाने के लिए चार से अधिक दमकल गाड़ियों को लगाया गया है. उन्होंने बताया कि अभी तक जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है. मछुआरों ने कहा कि आग की वजह से मछली पकड़ने वाली लगभग 40 नावें क्षतिग्रस्त हो गईं हैं. हर नाव की कीमत कम से कम 40 लाख रुपये थी. पुलिस और अग्निशमन सेवा कर्मियों ने कहा कि आग पर काबू पाने के बाद वे आग लगने के सही कारणों का पता लगाएंगे

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement