Connect with us

National

राम नगरी अयोध्या को लाखों दियो से सजाया जाएगा, साथ ही बनेगा विश्व रिकॉर्ड

Published

on

दीपों की दीपावली आ गई है और जगा जग मगा उठी है ऐसे में राम की नगरी अयोध्या न जग मगाये ऐसा हो ही नहीं सकता | बता दे की दीप उत्सव के लिए अयोध्या को रोशनी से जगमगाया गया है, ऐसी सजावट की गई है मानो देवलोक धरती पर उतर आया हो. रामकथा आधारित 15 घाट और कई अन्य प्रवेश द्वार घुमावदार सड़कें, एकरंगी इमारतें और आकर्षक रोशनी से अयोध्या की सुंदरता में चार चांद लगाते हैं। शनिवार को दीप उत्सव में राम की पैड़ी पर 21 लाख दीपक जलाने की तैयारी की जा रही है, जो एक विश्व रिकॉर्ड भी साबित होगा. इस रिकॉर्ड को हासिल करने के लिए 3 लाख 60 हजार और दीपक भी जलाए जाएंगे ताकि दीपों की माला लगातार जलती रहे.

आज शाम रामलला के दरबार में पहला दीपक जलते ही पूरी अयोध्या जगमगा उठेगी. भगवान श्रीराम पुष्पक विमान के आकार के हेलीकॉप्टर से अयोध्या के लिए उड़ान भरेंगे. इसका नेतृत्व सीएम योगी और राज्यपाल आनंदी बेन पटेल करेंगे. इसके बाद श्रीराम योगी श्रीराम का राजतिलक करेंगे. इसके बाद ग्रीन पटाखों की आतिशबाजी 20 मिनट तक चलेगी. इस पर करीब 80 लाख रुपये खर्च किये जा रहे हैं.

हनुमान जयंती के अवसर पर शनिवार को रामनगरी एक बार फिर इतिहास रचने की दहलीज पर खड़ी है। राम की पैड़ी के 51 घाटों पर दीपमालाएं सजाई गई हैं. 24.60 लाख का शिलान्यास किया गया है। शुक्रवार देर शाम तक दीपकों की संख्या गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स की टीम में शामिल होने में लगी हुई थी। आज सुबह से ही दीयों में तेल और बाती डालने का काम शुरू हो जाएगा. शाम को सभी घाटों पर दीपक जलाए जाएंगे.

बात दे की दीपक में भरने के लिए 1-1 लीटर सरसों का तेल देना होगा. प्रत्येक दीपक में 30 मिलीलीटर तेल डाला जाएगा। दीपक का ऊपरी भाग थोड़ा खुला रखा जाएगा ताकि तेल घाट पर न गिरे। दीप उत्सव के नोडल अधिकारी प्रो. संत शरण मिश्र ने कहा कि दीप उत्सव अद्भुत होगा. 51 घाटों पर दीपों की सुरक्षा पुलिस प्रशासन और विश्वविद्यालय के सुरक्षाकर्मी कर रहे हैं.

Advertisement