National
झारखंड में बड़ा सड़क दुर्घटना, वाहन पलटने से डूबने के कारण पांच लोगों की हुई दर्दनाक मौत
![Road Accident in Chattisgarh - Earlynews24 Road Accident in Chattisgarh](https://earlynews24.com/wp-content/uploads/2023/10/5.jpg)
रांचीः झारखंड में देवघर जिले के चितरा थाना क्षेत्र के सिकटिया अजय बाराज के निकट आज अहले सुबह वाहन पलटने से डूबने के कारण पांच लोगों की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने बताया कि सिकटिया कैनाल के पास अनियंत्रित होकर बोलेरो के कैनाल में गिरने से पांच लोगों की मौत हो गई।
सूत्रों ने बताया कि चितरा थाना क्षेत्र के आसनसोल गांव निवासी मनोज चौधरी अपनी बेटी को विदा किया था और बेटी दामाद को गिरिडीह जिले के साखों गांव में जाना था लेकिन केनाल में डूबने से एक ही परिवार के बेटी, दामाद, नाती, नथनी और ड्राइवर की मौत हो गई। वहीं चितरा थाना प्रभारी राजीव कुमार और अन्य स्थानीय ग्रामीणों ने सभी शवों को पानी से बाहर निकाला है।
Continue Reading