Connect with us

Lok Sabha Election 2024

Loksabha में ग्रीन बूथः प्लास्टिक का नहीं होगा प्रयोग, होर्डिंग व बैनर कपड़े के होंगे

Published

on

Loksabha

वाले प्रत्येक मतदाता को जहां, जीवन में पौधों के महत्व का संदेश देते हुए कार्ड दिए जाएंगें। वहीं मतदान करने पहुंचे परिवारों, फर्स्ट टाइम वोटरों व अन्य मतदाताओं को निशुल्क पौधे भी वितरित कि जाएंगें। इन बूथों पर विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं के

चुनावों में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के तहत लोगों को रिझाने के लिए प्रत्येक वर्ष महिलाओं के लिए पिंक बूथ, दिव्यांगों के लिए पीडब्ल्यूडी बूथ और मॉडल बूथ स्थापित किए जाते हैं। मगर इस बार जिला फिरोजपुर में मतदान के दौरान लोगों को वातावरण के प्रति प्रेरित करने के उद्देश्य से विशेष तौर पर ग्रीन बूथ स्थापित किए जाएंगे। पहले चरण में जिले के चारों विधानसभा हलकों में 4 ग्रीन बूथ स्थापित करने का लक्ष्य है। इन बूथों में हर तरफ हरे भरे पौधे, गमलों में रंग बिरंगे फूल तो हरे रंग के ही कपड़े के टैंट लगाए जाएंगें। वहीं कहीं भी प्लास्टिक के सामान का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा। पूरी तरह से इको फ्रैंडली बूथों में मतदान करने से बचाने का संदेश देने का प्लान तैयार किया गया।

वालंटियर व स्कूल विद्यार्थी विभिन्न पेड़ों का स्वरूप धारण कर लोगों को पोस्टरों व चार्ट के जरिए संदेश देंगें। इन बूथों पर किसी भी प्लास्टिक के होर्डिंग या बैनर का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा। सभी होर्डिंग – बैनर कपड़े और कागज से तैयार किए जाएंगें। तहसीलदार चांद प्रकाश व जिला स्वीप कोऑर्डिनेटर डॉ. सतिंद्र सिंह ने कहा, जून में चुनाव होने हैं ऐसे में उन दिनों पौधारोपण का भी समय होता है। ऐसे में मतदाताओं को वातावरण प्रदूषण

Advertisement
Punjab16 hours ago

जनता के पैसे से लंदन-कनाडा-दुबई टूर करते थे सुखबीर और कैप्टन, दूसरी और CM मान लेकर आ रहे हैं जापान से रोजगार!

Punjab19 hours ago

Congress की सिख-विरोधी मानसिकता फिर हुई बेनकाब: ‘आप’ ने हरक सिंह रावत को पार्टी से तुरंत निकालने की मांग की

Punjab19 hours ago

सांसद मलविंदर कंग का कांग्रेस पर हमला, कहा- हरक सिंह रावत की ’12 बजे’ वाली टिप्पणी कांग्रेस की सिख विरोधी मानसिकता को दर्शाती है

Punjab20 hours ago

मान सरकार के नेतृत्व में पंजाब बना देश का करियर लीडर, जहां 5,000 से ज़्यादा शिक्षकों को सीधे IIT मद्रास सिखाएगा टॉप 100 हाई-डिमांड जॉब्स।

Punjab20 hours ago

पंजाब सरकार का बड़ा कदम, 2026 तक बेटियों का लिंग अनुपात बढ़ाने और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने का लक्ष्य