Lok Sabha Election 2024

Loksabha में ग्रीन बूथः प्लास्टिक का नहीं होगा प्रयोग, होर्डिंग व बैनर कपड़े के होंगे

Published

on

वाले प्रत्येक मतदाता को जहां, जीवन में पौधों के महत्व का संदेश देते हुए कार्ड दिए जाएंगें। वहीं मतदान करने पहुंचे परिवारों, फर्स्ट टाइम वोटरों व अन्य मतदाताओं को निशुल्क पौधे भी वितरित कि जाएंगें। इन बूथों पर विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं के

चुनावों में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के तहत लोगों को रिझाने के लिए प्रत्येक वर्ष महिलाओं के लिए पिंक बूथ, दिव्यांगों के लिए पीडब्ल्यूडी बूथ और मॉडल बूथ स्थापित किए जाते हैं। मगर इस बार जिला फिरोजपुर में मतदान के दौरान लोगों को वातावरण के प्रति प्रेरित करने के उद्देश्य से विशेष तौर पर ग्रीन बूथ स्थापित किए जाएंगे। पहले चरण में जिले के चारों विधानसभा हलकों में 4 ग्रीन बूथ स्थापित करने का लक्ष्य है। इन बूथों में हर तरफ हरे भरे पौधे, गमलों में रंग बिरंगे फूल तो हरे रंग के ही कपड़े के टैंट लगाए जाएंगें। वहीं कहीं भी प्लास्टिक के सामान का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा। पूरी तरह से इको फ्रैंडली बूथों में मतदान करने से बचाने का संदेश देने का प्लान तैयार किया गया।

वालंटियर व स्कूल विद्यार्थी विभिन्न पेड़ों का स्वरूप धारण कर लोगों को पोस्टरों व चार्ट के जरिए संदेश देंगें। इन बूथों पर किसी भी प्लास्टिक के होर्डिंग या बैनर का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा। सभी होर्डिंग – बैनर कपड़े और कागज से तैयार किए जाएंगें। तहसीलदार चांद प्रकाश व जिला स्वीप कोऑर्डिनेटर डॉ. सतिंद्र सिंह ने कहा, जून में चुनाव होने हैं ऐसे में उन दिनों पौधारोपण का भी समय होता है। ऐसे में मतदाताओं को वातावरण प्रदूषण

EN24 Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version