Connect with us

Lok Sabha Election 2024

Code of Conduct लागू होने के बाद Election Commissiom की बड़ी कार्रवाई, 6 राज्यों के गृह सचिवों को हटाने का आदेश

Published

on

Election Commission

लोकसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग ने सख्त कार्रवाई करते हुए 6 राज्यों के गृह सचिवों को हटाने का आदेश दिया है. चुनाव आयोग ने सोमवार को गुजरात के गृह सचिव पंकज जोशी, उत्तर प्रदेश के गृह सचिव संजय प्रसाद, झारखंड के गृह सचिव अरवा राजकमल को हटा दिया. इनके अलावा बिहार, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड के गृह सचिवों को हटा दिया गया है. ये सभी मुख्यमंत्री कार्यालय में दोहरा प्रभार संभाल रहे थे.

इनके अलावा आयोग ने पश्चिम बंगाल के पुलिस प्रमुख को भी हटाने का आदेश जारी किया है. बृहन्मुंबई नगर आयुक्त इकबाल सिंह चहल के अलावा अतिरिक्त आयुक्तों और उपायुक्तों को भी हटा दिया गया है। आयोग ने महाराष्ट्र के मुख्य सचिव से नाराजगी जताते हुए बीएमसी और अतिरिक्त/उपायुक्तों को आज शाम 6 बजे तक रिपोर्ट सौंपने और अधिकारियों का तबादला करने का निर्देश दिया.

मिजोरम और हिमाचल प्रदेश में सामान्य प्रशासन विभाग के सचिवों को भी हटा दिया गया है. सोमवार दोपहर राजीव कुमार की अध्यक्षता में चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू के बीच हुई बैठक के बाद यह फैसला लिया गया. चुनाव आयोग ने सभी राज्य सरकारों को चुनाव संबंधी कार्यों में लगे उन अधिकारियों का तबादला करने का निर्देश दिया है जो तीन साल पूरे कर चुके हैं या अपने गृह जिलों में हैं।

आयोग की ओर से यह कार्रवाई ऐसे समय में की गई है जब शनिवार को लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया गया. जिन अधिकारियों को हटाया गया है, उनके पास संबंधित राज्यों में मुख्यमंत्री कार्यालय में दोहरे प्रभार थे, जो चुनाव प्रक्रिया के दौरान आवश्यक निष्पक्षता, विशेषकर कानून और व्यवस्था सुरक्षा बलों की तैनाती से समझौता कर सकते थे। चुनाव आयोग यह सुनिश्चित करना चाहता है कि इन राज्यों में चुनाव के दौरान न तो धांधली हो और न ही किसी तरह की हिंसा हो.

Advertisement