Connect with us

Himachal Pradesh

हिमाचल में बनीं 14 दवाओं के सैंपल फेल, CDSCO ने जारी किया ड्रग अलर्ट

Published

on

सोलन : हिमाचल की दवाओं के 14 सैंपल फिर फेल हो गए हैं। केन्द्रीय दवा नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) ने ड्रग अलर्ट जारी किया है। जनवरी माह की तुलना में भले ही इस बार दवाओं के कम सैंपल फेल हुए हैं लेकिन देशभर में दवाओं के फेल हुए 46 सैंपल में 14 सैंपल प्रदेश में बनी दवाओं के हैं। जनवरी माह में हिमाचल में बनी दवाओं के 40 सैंपल फेल हुए थे। जिन दवाओं के सैंपल फेल हुए हैं, उनमें शुगर, संक्रमण, एंटीबायोटिक, एलर्जी, आंख, ब्लड कलॉट व दर्द निवारक दवाएं शामिल हैं। सीडीएससीओ ने देशभर से 932 दवाओं के सैंपल जांच के लिए भरे थे, जिसमें से 886 सैंपल निर्धारित मानकों पर खरी उतरे हैं जबकि 46 दवाओं के सैंपल सब स्टैंडर्ड पाए गए हैं। अब राज्य ड्रग विभाग ने 14 उद्योगों को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है और मार्कीट से दवाओं का स्टॉक रिकॉल के आदेश जारी कर दिए हैं। राज्य दवा नियत्रंक मनीष कपूर का कहना है कि उद्योगों को नोटिस जारी कर दिए हैं और नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। उन्होंने बताया कि बीते माह के मुकाबले दवाओं में काफी सुधार हुआ है और दवाओं की गुणवत्ता को सुधारने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है।

इन उद्योगों की दवाओं के सैंपल हुए फेल
सीडीएससीओ से मिली जानकारी के अनुसार जिन उद्योगों की दवाओं के सैंपल फेल हुए हैं उनमें सनवेट हैल्थकेयर पांवटा साहिब की दवा क्लिंडामाइसिन इंजैक्शन का बैच नम्बर एसएआई-16589 व एमिसिन-100 का बैच नम्बर एसवीआई-6964, एक्विन्नोवा फार्मास्युटिकल्स बद्दी की दवा साइपरमैड सिरप का बैच नम्बर एक्यूसी 2339ए, जी लैब पांवटा साहिब की दवा मोक्सिजी-पी आई ड्रॉप का बैच नम्बर 1223-51, डीएम फार्मा बद्दी की दवा ट्रैनसाइक्ल-एमएफ का बैच नम्बर डीएमटी 1127, एएनजी लाइफ साइंस बद्दी की दवा फॉलिक एसिड टैबलेट का बैच नम्बर टी 112005 व डिक्लोफेनक सोडियम इन्जैक्शन का बैच नम्बर 213108, हैलर्स लैब बद्दी की दवा लैवोसेटिरिजन टैबलेट का बैच नम्बर एलवीयू-515, मैग्नेटेक एंटरप्राइज बद्दी की दवा ग्लिमेपिराइड का बैच नम्बर एमपीटी-22149, श्रीराम हैल्थकेयर बद्दी की दवा पेंटाप्राजोल गैस्ट्रो का बैच नम्बर पीएफटी 23007एमबी, फोर्गो फार्मास्यूटिकल बद्दी की दवा मोंटेलुकास्ट सोडियम का बैच नम्बर एफपीटी-2067, एसपो फार्मास्युटिकल्स बद्दी की दवा लेवोसेटिरिज़िन डाइहाइड्रोक्लोराइड का बैच नम्बर एटी22-0667ए, राचिल फार्मा संसारपुर टैरेस की दवा लेवोसेटिरिजिन डाइहाइड्रोक्लोराइड का बैच नम्बर आरटी 22464 व हेटेरो लैब बद्दी की दवा पेंटाप्राजोल का बैच नम्बर पीएनएस 230422 शामिल है।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
Punjab10 hours ago

स्वतंत्रता के बाद पंजाब को गैर-कानूनी तरीके से अपनी राजधानी से वंचित रखा गया है; चंडीगढ़ हमारा है और रहेगा – CM भगवंत सिंह मान

National11 hours ago

पंजाब में SSF के गठन के बाद सड़क हादसों में होने वाली मौतों की दर में 48 प्रतिशत की कमी आई, अन्य राज्यों ने भी मॉडल अपनाने में रुचि दिखाई—मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान

Punjab11 hours ago

मुख्यमंत्री की ओर से होशियारपुर में सलेरन डैम इको-टूरिज्म प्रोजेक्ट का उद्घाटन; कहा, ‘AAP’ सरकार पंजाब के पर्यटन स्थलों को विकसित करके युवाओं को दे रही है रोजगार

Blog16 hours ago

जम्मू-कश्मीर ; की 26 साल की CRPF अधिकारी सिमरन बाला आज रिपब्लिक डे परेड में पुरुष सदस्यीय टुकड़ी का कमान संभाल रही हैं।

Blog19 hours ago

77वें गणतंत्र दिवस के मौके पर ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला को राष्ट्रपति ने अशोक चक्र से सम्मानित किया,यह सम्मान के अवसर पर कड़ी सुरक्षा और भव्य समारोहों के बीच औपचारिक परेड के दौरान प्रदान किया गया।