Haryana
फिर Haryana में हुआ बड़ा हादसा, बच्चों से भरा स्कूल ऑटो हुआ हादसे का शिकार

लगातार बच्चों के मरने की खबर समाने आ रही है | कभी स्कूल बस का Accident हो जाता तो कभी स्कूल के ऑटो का एक्सीडेंट हो जाता है | बतादें की Haryana के यमुनागर में स्कूली बच्चों से भरी ऑटो का Accident हो गया | मिली जानकारी के मुतबिक स्कूली बच्चों को लेकर जा रही ऑटो और बाइक भीषण टक्कर हो गई |
इस हादसे में एक बच्चे की मौत हो गई और बाकी के 6 बच्चों को मामूली चोटें आई है | हादसे के बाद सभी बच्चों को हस्पताल में भर्ती करवाया गया था जहां एक छात्रा को मृत घोषित कर दिया |
इस हादसे में मारी छात्रा तीसरी कक्षा की थी और उसका नाम हिमानी था | बतादें की यमुनागर के कमानी चौक पर यह हादसा हुआ था | इस दौरान ऑटो चालक ने रेड लाइट जंप कर दी और फिर बाइक से ऑटो भिड़ गया और हादसे में छह बच्चे घायल हो गए थे, जिनमें से एक बच्ची की मौत हो गई है|
इससे पहले भी एक बहुत बड़ा हादसा हुआ था और ये हादसा Haryana के महेंद्रगढ़ में हुआ था | इस हादसे में 6 बच्चों की मौत हो गई थी | जानकरी के मुताबिक बस ड्राइवर शारब पीकर गाड़ी को चला रहा था | इतने बड़े हादसे के बाद भी स्कूल वाले और बस चालक सबक नहीं ले रहे |
इस हादसे के बच्चों के घर वालों का रो रो कर बुरा हाल है | फिलाहल पुलिस मामले की जाँच कर रही है और यह जानने की कोशिश कर रही हैं की ये हादसा आखिर कैसे हुआ |