Haryana
अवैध नशा मुक्ति केंद्र पर पुलिस का ACTION ! अंबाला में मुख्य संचालक को किया गिरफ्तार, दो पहले से काबू
अंबाला : आए दिन कई नशा मुक्ति केंद्रों को अवैध रूप से चलाया जा रहा है, और पुलिस इन अवैध रूप से चलाए जा रहे नशा मुक्ति केंद्रों को दबोचने में लगी हुई है। वहीं अंबाला में पुलिस ने अवैध रूप से नशा मुक्ति केंद्र के मुख्य संचालक को गिरफ्तार किया है। इससे पहले दो अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जा चुका है। अंबाला पुलिस मुख्य आरोपी सरताज को अदालत में पेश कर पूछताछ के लिए इसका पुलिस रिमांड मांगेगी। पुलिस रिमांड के दौरान अवैध रूप से चलाए जा रहे नशा मुक्ति केंद्रों को चलाने संबंधी कागजात बरामद करेगी।
अंबाला पुलिस ने अवैध नशा मुक्ति केंद्र को चलाने वाले एक मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। बीते दिनों अंबाला की पंजोखरा साहिब पुलिस को शिकायत मिली थी कि दो जगहों पर अवैध नशा मुक्ति केंद्रों को चलाया जा रहा है। बता दें कि एक अवैध नशा मुक्ति केंद्र पंजोखरा थाना क्षेत्र स्थित खतौली तो दूसरा गरनाला गांव में चल रहा था। सूचना मिलने के बाद स्वास्थ्य और पुलिस विभाग ने दबिश देकर जहां खतौली से 3 उपचाराधीन मरीजों का रेस्क्यू किया था, वहीं दो स्टाफ सदस्यों को भी काबू कर जांच शुरू कर दी थी।
दो आरोपी पहले से गिरफ्तार
जानकारी के मुताबिक गरनाला में अवैध नशा मुक्ति केंद्र से विभाग ने 24 मरीजों को रेस्क्यू किया था। साथ ही मौके से स्टाफ सदस्यों को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया गया था। पुलिस की पूछताछ में सामने आया था कि गरनाला और खतौली गांव के अवैध नशा मुक्ति केंद्र में जो मरीज थे वो ज्यादातर पंजाब सहित अंबाला और नारायणगढ़ से थे। पंजोखरा थाना प्रभारी विक्रांत ने बताया कि नशा मुक्ति केंद्रों में कार्यरत दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया गया था और इस केंद्र का संचालक सरताज फरार हो गया था। उन्होंने बताया कि पुलिस ने नशा मुक्ति केंद्र के संचालक सरताज को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस उसे अदालत में पेश करेगी। साथ ही उसका पुलिस रिमांड लेगी ताकि उससे अवैध रूप से चल रहे नशा मुक्ति केंद्र के कागजात और अन्य जानकारियां भी एकत्रित की जा सके ।