Connect with us

Haryana

Kaithal के विधायक सतपाल जांबा ने कुर्सी को लेकर अधिकारियों से की तीखी बहस, विवादों में फिर आए

Published

on

हरियाणा के Kaithal जिले के पूंडरी से भाजपा विधायक सतपाल जांबा एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। इस बार उनका गुस्सा तब भड़क उठा जब उन्हें जिला परिषद की बैठक में कुर्सी नहीं मिली। विधायक का गुस्सा तब और बढ़ गया जब उन्हें बैठक में उनके नाम की कोई कुर्सी या नेम प्लेट नहीं लगी थी। इसके बाद आनन-फानन में अधिकारियों को इस मामले का संज्ञान लेना पड़ा और कुर्सी का इंतजाम किया गया।

क्या था पूरा मामला?
शुक्रवार को Kaithal जिला परिषद की बैठक आयोजित की जा रही थी। विधायक सतपाल जांबा निर्धारित समय पर बैठक में पहुंचे, लेकिन जब उन्होंने देखा कि उनके नाम की कुर्सी या नेम प्लेट नहीं लगी थी, तो उनका गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। उन्होंने अधिकारियों से पूछा कि इसकी जिम्मेदारी किसकी है और इस मुद्दे पर कड़ा संज्ञान लेने की बात कही।

उन्होंने यह भी सवाल किया कि सांसद की कुर्सी और नाम प्लेट भी क्यों नहीं लगी थी। इसके बाद कर्मचारियों में हड़कंप मच गया और 20 मिनट के इंतजार के बाद विधायक के लिए कुर्सी का इंतजाम किया गया। विधायक ने इस दौरान चेयरमैन से कहा, “अगर कुर्सी नहीं लगानी थी तो हमें लैटर क्यों भेजा था?”

पिछला विवाद
यह पहला विवाद नहीं है, इससे पहले भी सतपाल जांबा का एक बयान विवादों का कारण बन चुका है। जब एक सभा में महिला प्रधान नहीं पहुंची थी, तो विधायक ने विवादित बयान दिया था। उन्होंने कहा था, “सरपंचनी को बुला दो, हमें भी थोड़ी फीलिंग आ जाएगी कि कोई हमें भी देखने-सुनने आया है।” इस बयान के बाद उन्हें माफी मांगनी पड़ी थी।

author avatar
Editor Two
Advertisement