Haryana
हरियाणा में बदमाश बेखौफ, प्रसव पीड़ा से पीड़ित महिला पर किया हमला
हरियाणा के फरीदाबाद से कुछ लोगों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है | यहाँ कुछ युवक सरेआम लाठी-डंडे और पिस्तौल लेकर हंगामा कर रहे थे | फ़िलहाल पुलिस ने उन आरोपियों में तीन आरोपियों को ग्रिफतार कर लिया और उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज़ कर ली गयी है | जल्द ही पुलिस बाकी आरोपियों को भी ग्रिफ्तार कर लेगी |
बतादें की ये मामला बल्ल्भगढ़अग्रसेन चौकी इलाके का है| जानकारी के अनुसार एक महिला की डिलिवरी होने वाली थी जिस वजह से उस महिला के दोनों भाई अस्पताल लेकर जा रहे थे लेकिन रास्ते में जाते वक्त गाड़ी अचानक रोड पर खड़ी एक गाड़ी से जा टकरई | इस वजह से दूसरी गाड़ी में बैठे युवकों ने उन पर हमला कर दिया | दोनों भाई इस हमले में घायल हो गए | फ़िलहाल दोनों भाइयों का इलाज बल्ल्भगढ़ के नीचे अस्पताल में चल रहा है |
घ्याल युवकों ने बताया डिलीवरी होने की वजह से उनकी बहन दर्द में तड़प रही थी और उसे हम हस्पताल लेकर जा रहे थे | लेकिन रस्ते में अचानक उनकी गाड़ी खड़ी गाड़ी से जा टकराई | बस ऐसी बात को लेकर उस गाड़ियों वालो ने हमारे साथ मारपीट करनी शुरू करदी | पीड़ित भाइयों ने उन आरोपियों से लगातार गुहार लागई की उनकी बहन की तबीयत खराब हो रही है | मगर आरोपियों ने उनकी एक न सुनी और उनके ऊपर लाठी-डंडों से हमला कर दिया और पिस्टल निकाल कर धमकी दी |
वही पुलिस का कहना है की जल्द 3 आरोपियों को तो ग्रिफ्तार कर लिया है और बाकि आरोपियों को जल्द ग्रिफतार कर लिया जाएगा|