Haryana
Haryana : युवक को नौकरी का झांसा देकर 2 लाख हड़पे, पिता-पुत्र पर धोखाधड़ी का केस दर्ज
Haryana के सोनीपत जिले के गन्नौर थाना क्षेत्र में एक युवक से नौकरी दिलाने के नाम पर 2 लाख रुपए ठगने का मामला सामने आया है। युवक को फर्जी ईमेल के जरिए पब्लिक हेल्थ विभाग में नौकरी लगने का झांसा दिया गया। ठगी करने वाले ने युवक से दो महीने तक ट्यूबवेल पर काम भी कराया, लेकिन जब वेतन नहीं मिला, तो मामला खुला। पुलिस ने आरोपी पिता-पुत्र के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है।
नौकरी का लालच देकर हड़पे रुपए
खिजरपुर अहीर गांव के राहुल ने बताया कि उसकी पहचान दुभेटा गांव के महाबीर से थी। जनवरी 2024 में महाबीर ने राहुल से कहा कि वह उसे हरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRN) के तहत नौकरी दिलवा देगा, लेकिन इसके लिए 2 लाख रुपए लगेंगे। पुरानी जान-पहचान के चलते राहुल ने महाबीर पर भरोसा किया और उसे अपने घर बुलाकर नकद 2 लाख रुपए और सभी जरूरी दस्तावेज दे दिए।
फर्जी ईमेल से नौकरी की पुष्टि
कुछ दिनों बाद राहुल के ईमेल पर एक संदेश आया, जिसमें बताया गया कि उसे पानीपत के पब्लिक हेल्थ विभाग में सहायक पंप ऑपरेटर के पद पर नौकरी मिल गई है। जब उसने महाबीर से संपर्क किया, तो महाबीर ने उसे समालखा के कुहाड़ पाना में एक ट्यूबवेल पर ले जाकर कहा कि यही उसकी नौकरी का स्थान है। राहुल ने वहां दो महीने तक काम किया, लेकिन उसे कोई वेतन नहीं मिला।
नौकरी न मिली, न ही रुपए वापस हुए
अप्रैल में राहुल ने महाबीर से बात की, तो उसने कहा कि वह उसे किसी अन्य स्थान पर काम दिलवा देगा या फिर 2 लाख रुपए वापस कर देगा। लेकिन न तो नौकरी मिली और न ही रुपए लौटाए गए। थक-हारकर राहुल ने 30 अगस्त को गन्नौर थाना में शिकायत दर्ज कराई।
पिता-पुत्र पर केस दर्ज
शिकायत के बाद महाबीर ने थाने में लिखित में आश्वासन दिया कि वह 15 दिन के भीतर रुपए लौटा देगा। हालांकि, इसके बाद भी उसने पैसे नहीं लौटाए। उलटा, महाबीर और उसका बेटा राहुल को धमकाने लगे।
पुलिस ने राहुल की शिकायत के आधार पर जांच के बाद महाबीर और उसके बेटे के खिलाफ IPC की धारा 406, 420, 34, और 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।