Connect with us

Haryana

Haryana में धुंध का कहर: फतेहाबाद में रोडवेज बस की ट्रक से टक्कर

Published

on

फतेहाबाद (रमेश भट्ट) : फतेहाबाद जिले में घनी धुंध का कहर देखने को मिला। रोडवेज बस की ट्रक से टक्कर हो गई वही हादसे में तीन सवारियां घायल हो गई, जबकि 40 से ज्यादा लोग बस में सवार थे, जो सुरक्षित बताए जा रहे हैं। गनीमत रही कि हादसा भीषण नहीं था और कोई बड़ी अनहोनी होने से टल गई। हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासन मौके पर पहुंचा और राहत व बचाव कार्य शुरू किया गए।

जानकारी के मुताबिक हरियाणा रोडवेज बस बरवाला से सिरसा जा रही थी। वह गांव बड़ोपला और धांगड़ के बीच सिरसा से आ रहे एक ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में बस के अगले हिस्से में बैठे तीन यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायलों का उपचार जारी है।

Advertisement