Haryana
हरियाणा के युवाओं के लिए खुशखबरी, जल्द ही खुलेगा नया IIT संस्थान।

हरियाणा। हरियाणा सरकार प्रदेश में पहला इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) स्थापित करने की योजना बना रही है। संस्थान निदेशालय और मानव संसाधन विकास मंत्रालय (MHRD) से निर्देश मिलने के बाद तकनीकी शिक्षा विभाग ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। इस संदर्भ में तकनीकी शिक्षा निदेशक ने प्रदेश के सभी उपायुक्तों को पत्र लिखकर उपयुक्त भूमि की मांग की है।
हालांकि, इस परियोजना में भूमि अधिग्रहण की चुनौती सामने आ रही है। सरकार ने इसके लिए 300 एकड़ भूमि की आवश्यकता जताई है, लेकिन अंतिम निर्णय केंद्र और राज्य सरकार द्वारा किया जाएगा कि चयनित स्थान पर यह परियोजना शुरू की जाए या नहीं। तभी इस प्रोजेक्ट को मंजूरी मिलेगी।

इस संस्थान को अपने क्षेत्र में स्थापित कराने के लिए हरियाणा के भाजपा सांसद सक्रिय हो गए हैं और इसके पक्ष में पैरवी कर रहे हैं। हर कोई चाहता है कि उनके संसदीय क्षेत्र में यह प्रतिष्ठित संस्थान स्थापित हो। उल्लेखनीय है कि केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, जो कि MHRD के प्रमुख हैं, हरियाणा भाजपा के प्रभारी भी हैं।
BJP सांसदों के इलाकों में जा सकता है संस्थान।
भाजपा सांसद जिस तरह IIT के लिए लॉबिगं शुरु कर रहे हैं, उससे यह संस्थान उन्हीं के एरिया में जाने की संभावना है। हरियाणा के 3 केंद्रीय मंत्री है। करनाल से मनोहर लाल खट्टर गुरुग्राम से राव इंद्रजीत और फरीदाबाद से कृष्ण पाल गुर्जर, ऐसे में इन तीनों के संसदीय क्षेत्र में इस संस्थान के बनने की संभावना है।
लेकिन सरकार की 300 एकड़ भूमि अधिग्रहण की शर्त के बाद भिवानी के सांसद चौधरी धर्मबीर भी इस संस्थान को अपने इलाके में लाने की कोशिश कर रहे है। वहीं PWD मिनिस्टर रणबीर गंगवा भी इसकी कोशिश कर रहे हैं। हिसार में एयरपोर्ट के साथ लगती जमीन हरियाणा सरकार अधिग्रहण भी कर चुकी है।