Haryana
स्टंट करना इस युवक को पड़ा भारी, मौके पर खड़े युवाओं में मच गई चीख-पुकार
सोशल मीडिया पर टोचन किंग के नाम से मशहूर निशु देसवाल की सोमवार को ट्रैक्टर से स्टंट करते समय जान चली गई। पानीपत का एक युवा निशु देसवाल ड्राइविंग सीट पर था, उसने आगे के पहिये वाले ट्रैक्टर को उठाया और पिछले टायरों पर संतुलन बनाते हुए रील को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। अचानक ट्रैक्टर पीछे से पलट गया।
जिससे युवक का सिर स्टीयरिंग व्हील और सीट के बीच फंस गया और बुरी तरह कुचल गया। ट्रैक्टर पलटते ही मौके पर खड़े युवाओं में चीख-पुकार मच गई। कड़ी मशक्कत के बाद ट्रैक्टर को सीधा किया गया। जिसके बाद युवक को वहां से निकाला गया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.
बता दें कि टोचन किंग के नाम से मशहूर निशु देसवाल की डेढ़ साल पहले शादी हुई थी. मृतक युवक की पहचान गांव कुर्र (पानीपत) निवासी 22 वर्षीय निशु देशवाल के रूप में हुई है। करीब डेढ़ साल पहले उसकी शादी हुई थी। वह 6 महीने के बेटे का पिता था। निशु दो भाइयों में छोटा था। उनके पिता जसबीर किसान हैं.