Connect with us

Haryana

पंचकूला में CM नायब सैनी ने तिरंगा यात्रा की शुरुआत की, बोले– ऑपरेशन सिंदूर से आतंकियों को मिला करारा जवाब।

Published

on

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने सोमवार को पंचकूला में तिरंगा यात्रा की शुरुआत की। यह यात्रा सेक्टर-5 स्थित यवनिका ओपन थिएटर से शुरू होकर मेजर संदीप शांकला चौक तक गई। इस मौके पर मुख्यमंत्री सैनी ने कहा कि “ऑपरेशन सिंदूर” के तहत पहलगाम में हुए आतंकी हमले का सख्त जवाब दिया गया है। इस कार्रवाई से पाकिस्तान की साजिशों को उजागर कर दिया गया है।

‘आतंकवादी नेटवर्क का भंडाफोड़’: CM ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के जरिए 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब दिया गया. सरकार ने बॉर्डर सील करने के साथ ही सिंधु जल संधि भी निलंबित करते हुए पाकिस्तान पर प्रहार किया है. सरकार ने आतंकवादी नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है. जिसके चलते पाकिस्तान दुनिया से अलग-थलग पड़ गया है. यह युद्ध नहीं भारत का प्रतिशोध था.

‘ऑपरेशन सिंदूर का सफल अंजाम’: CM ने कहा कि हमारे देश के जवानों ने ऑपरेशन सिंदूर को सफल अंजाम दिया है. उन्होंने हमारे राष्ट्र को जख्म देने वालों को कड़ा सबक सिखाया है. मैं अपने वीर जवानों की वीरता और साहस को नमन करता हूं. इस ऑपरेशन में शहीद हुए वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. उन्होंने भारत माता की आन-बान-शान के प्रतीक तिरंगे को झुकने नहीं दिया,इसलिए मैं उनको श्रद्धा से शीष झुकाकर नमन करता हूं.

‘तिरंगा यात्रा शौर्य का उत्सव’: पंचकूला की पावन धरती पर तिरंगा यात्रा भारत माता के गौरव का उत्सव और राष्ट्र के आत्मसम्मान और शौर्य का उत्सव है. ये उन वीर सपूतों को समर्पित है, जिन्होंने दुश्मनों को उनकी ही भाषा में जवाब दिया है. इस दौरान सीएम ने कहा कि भारतीय सैनिकों ने साहस-निष्ठा और अनुशासन के साथ ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया है यह हमारी राष्ट्रीय गरिमा का प्रतीक बन चुका है.

‘भारतीय सेना को समर्पित तिरंगा यात्रा’: CM ने कहा कि यह नया भारत है और भारतीय सैनिकों के जोश का परिणाम है. ऑपरेशन सिंदूर और सीता नवमी का दिन अब कुकृत्य करने वालों को समझ में आ गया होगा. ऑपरेशन सिंदूर के जरिए मोदी ने संसार को बताया है कि आतंकवाद को भारत बर्दाश्त नहीं करेगा. अगर शांति को कमजोरी समझा जाएगा तो भारत चुप नहीं रहेगा. मोदी द्वारा बनाए गए आत्मनिर्भर भारत ने गौरव से भर दिया है. यह तिरंगा यात्रा भारतीय सेना को समर्पित है.

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement