Connect with us

Haryana

Kaithal News: अंतरजातीय प्रेम विवाह से खफा 16 साल के भाई ने बहन की गोली मारकर हत्या की

Published

on

अंतरजातीय विवाह से खफा 16 वर्षीय भाई ने अपनी बड़ी बहन की गोली मारकर हत्या कर दी। घर में मौजूद बहन की सास व ननद को भी गोली मारी, जिन्हें हालत गंभीर में पीजीआई रेफर किया है। आरोपी ने बुधवार दोपहर को बहन की ससुराल Kaithal की नानकपुरी कॉलोनी में घर में घुसकर वारदात को अंजाम दिया। इसके बाद आरोपी ऑटो में बैठकर सरेंडर करने थाने पहुंच गया।

क्योड़क निवासी कोमल ने 6 फरवरी 2024 को अनिल से प्रेम विवाह किया था। दोनों कॉलेज में साथ पढ़ते थे। अंतरजातीय प्रेम विवाह से कोमल का परिवार खफा था। धमकी मिलने के बाद दोनों 22 दिन कैथल के सेफ हाउस में रहे थे। इसके बाद दोनों फतेहाबाद में रहने लगे। वहां अनिल चिकन की दुकान चलाकर पत्नी के साथ रहने लगा। 20 दिन पहले ही दोनों घर लौटे थे।

पंचायत में बन गई थी सहमति, पर रंजिश पाले रखी

परिजनों ने कई बार बेटी को वापस आने की बात कही, लेकिन उसने मना कर दिया। दोनों पक्षों में पंचायत में सहमति बन गई थी। इसके बाद कोमल के नाबालिग भाई ने बहन की ससुराल आना-जाना शुरू कर दिया, लेकिन रंजिश की भनक नहीं लगने दी। बुधवार दोपहर डेढ़ बजे वह बहन की ससुराल पहुंचा, जहां अनिल, कोमल, कोमल की सास कांता, ननद अंजलि व दादी सास देवी मौजूद थी। बहन अकेले में भाई के साथ बात कर सके, इसलिए अनिल को छत पर भेज दिया। वहां भाई ने माउजर से कोमल की गर्दन पर गोली मार दी, जिसकी मौके पर मौत हो गई। बचाने आई सास के पेट की बगल में गोली मारी, ननद अंजलि पर भी गोली चलाई, जो हाथ में लगी।

किसी ने गवाही दी तो उसको भी मार दूंगा

वारदात के बाद सोशल मीडिया पर वीडियो डालकर युवक बोला कि बहन भागी थी, उसको तो मार दिया है, लड़‌का बच गया। कोई पंचायती बनेगा या गवाही देगा तो बाहर आकर उसे भी मार दूंगा। डीएसपी गुरविंद्र सिंह ने बताया कि कोमल के भाई, दो मामा, मां व पिता के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

author avatar
Editor Two
Advertisement