Connect with us

Haryana

ऑपरेशन सिंदूर के बाद अब Haryana निशाने पर, सिरसा में आधी रात को धमाका; मलबा बरामद, अलर्ट जारी।

Published

on

ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान ने अब Haryana को भी निशाना बनाया है। शुक्रवार आधी रात को सिरसा में जोरदार धमाका हुआ, जिसके बाद एयरफोर्स और पुलिस बल की गतिविधियां तेज हो गईं। सिरसा के दो अलग-अलग स्थानों—रानियां चुंगी खाजाखेड़ा और फिरोजाबाद चकसाहिबा—में मिसाइल के टूटे हुए हिस्से (मलबा) बरामद किए गए हैं।

फिरोजाबाद चकसाहिबा में गुरुद्वारे के पास मिसाइल जैसे मलबे की खबर मिलते ही सुबह से ही वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही एयरफोर्स की टीम मौके पर पहुंची और दोनों स्थानों से मलबा जब्त कर उसे अपने साथ ले गई। एयरफोर्स के अधिकारियों ने इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी देने से इनकार कर दिया है। प्रशासन का कहना है कि दोनों स्थानों से बरामद मलबा अब जांच के लिए कब्जे में ले लिया गया है। बता दें कि दोनों जगहों के बीच की दूरी लगभग 16 किलोमीटर है।

पाकिस्तानी हमले की आशंका को देखते हुए सिरसा से लेकर हिसार तक हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और शुक्रवार रातभर ब्लैकआउट की स्थिति रही। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए हिसार के तीन अस्पतालों में विशेष बर्न वार्ड बनाए गए हैं, ताकि झुलसे हुए लोगों को तुरंत उपचार मिल सके। इसके अलावा इमरजेंसी से निपटने के लिए अन्य जरूरी इंतज़ाम भी किए जा रहे हैं।

सिरसा में जिला प्रशासन की ओर से जिला स्तर पर दो कंट्रोल रूम स्थापित किए गए हैं। ये कंट्रोल रूम आपातकालीन परिस्थितियों में त्वरित प्रतिक्रिया देने व नागरिकों को सही जानकारी देने के उद्देश्य से स्थापित किए गए हैं। इसके जरिए हर एक्टिविटी पर निगरानी रखी जाएगा।

जिला स्तर पर कंट्रोल रूम को लघु सचिवालय के कमरा नंबर 18 में स्थापित किया गया है, जिसका दूरभाष नंबर 01666-248882 है। इसी प्रकार सिविल डिफेंस से संबंधित दूसरा कंट्रोल रूम पुलिस अधीक्षक कार्यालय के कमरा नंबर 11 में स्थापित किया गया है, जिसका दूरभाष नंबर 01666-247251 और 01666-248101 हैं।

24 घंटे रहेंगे कर्मचारी

इन कंट्रोल रूम में 24 घंटे कर्मचारियों की ड्यूटियां रहेगी। उन्होंने आमजन से अपील की कि वे किसी भी तरह की अफवाहों से बचें और केवल आधिकारिक सूचनाओं पर ही भरोसा करें। किसी भी आपात स्थिति में इन कंट्रोल रूम से संपर्क किया जा सकता है।

इंदिरा कॉलोनी आवास में धमाके से दौड़े लोग

सिरसा में रानियां रोड के पास स्थित इंदिरा कॉलोनी में शुक्रवार रात करीब 12.15 बजे के बाद धमाका हुआ और लोगों काे भागने तक का मौका नहीं मिला। कॉलोनी निवासी राजेंद्र एवं स्थानीय लोगों ने बताया कि वह सभी घर की छत पर थे। उस समय आसमान से लाल रंग का ड्रोन टाइप में नीचे आता दिखाई दिया। जब वह कॉलोनी के पास नीचे गिरा तो अचानक तेज धमाका हुआ। लोगों के हाथ से फोन भी छूटकर नीचे गिर गया।

सूचना पर स्वास्थ्य विभाग की टीम एम्बुलेंस लेकर मौक पर पहुंची और एयरफोर्स की टीम ने स्थिति का जायजा लिया। हालांकि, प्रशासन के अनुसार मौके से कुछ पाया नहीं गया। मगर लोगों का कहना है कि धमाका हुआ और ड्रोन का दावा है। इसकी रात को कुछ सीसीटीवी फुटेज व वीडियो भी वायरल हुआ है।

एसडीएम अर्पित संगल ने वार्ड पार्षदों के साथ की बैठक

वहीं एसडीएम अर्पित संगल ने नगर परिषद डबवाली के वार्ड सदस्यों के साथ बैठक की है। एसडीएम ने सभी सदस्यों को सुरक्षा के दृष्टिगत जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि रात के समय अपने-अपने वार्डों में सभी लाइटें बंद रखें और आमजन से इसमें सहयोग की अपील करें।

पार्षदों ने भी जनता को जागरूक करने और प्रशासन का सहयोग करने का भरोसा दिलाया। बैठक में नगर परिषद चेयरमैन टेक चंद छाबड़ा, वाइस चेयरमैन अमन, ईओ सुरेंद्र सहित कई पार्षद मौजूद रहे।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement