Haryana
Increased Drugs ले रहा जवान बच्चों की जान, 23 साल क लड़के के Body पार्क में मिला
हरियाणा के जिले Hissar में Drugs के टीके से एक और युवक की जान चली गई गया। बतादें की मिलगेट थाना के अंतर्गत शिव नगर स्थित मंदिर के पार्क में टिब्बा दानाशेर वासी रवि 23 वर्षीय का शव मिला है। रवि शनिवार को देर शाम घर से निकला था लेकिन रात 10 बजे उसके मृत मिलने की सूचना परिजनों को मिली। इका पता चलने पर मिलगेट थाना पुलिस ने शव कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर विसरा सैंपल लिया। वहीं, मृतक के पिता हरबंस के बयान पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ नशीला पदार्थ देने व गैर इरादतन हत्या के आरोप में केस दर्ज किया है।
करीब 2 माह में 8 मृत मिल चुके हैं :
नशे की ओवरडोज से पिछले करीब 2 माह में 8 युवा मृत मिल चुके हैं। विकास नगर में 19 वर्षीय अजय, 23 वर्षीय सातरोड खास वासी विकास का शव मिला था। राजीव नगर नहर के पास झाड़ियों में 18 वर्षीय विक्की चौहान और राजगुरु मार्केट में एक होटल के कमरे के बाथरूम में पेंटर का शव मिला था।
बतादें की पुलिस को हरबंस ने बताया कि उसके 2 बेटे और एक बेटी है। रवि दूसरे नंबर पर था। इससे बड़ा बेटा क्रांति है। रवि करीब 2 साल से गलत संगत में रहकर नशा करता था। वह बीच-बीच में काम भी करता था लेकिन पैसों मिलते ही नशा करने लगता था। सिविल अस्पताल से नशा छोड़ने की दवा भी लेता था लेकिन नियमित इलाज नहीं करवाता था।
शनिवार की शाम को रवि बिना कुछ बताए घर से निकला था। इसके बाद नहीं लौटा। रात करीब 10 बजे जानकार का फोन आया। उन्होंने बताया कि शिव नगर के पार्क में पड़ा हुआ है। उसे जाकर संभाला तो सांस नहीं चल रही थी। वहां से उठाकर सिविल अस्पताल लेकर गए। वहां भी डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। रवि की मौत नशे की ओवरडोज से हुई है। वह नशा किससे लाता था और कहां करता था, यह मालूम नहीं है मगर पुलिस इसका पता लगाकर नशा तस्करों पर सख्त कार्रवाई करे।