Connect with us

Haryana

घ्याल दोस्त को हस्पताल लेकर जाते वक्त तीन दोस्तों की हादसे में हुई मौके पर मौत

Published

on

हरियाणा के करनाल में एक भीषण हादसा हो गया जहां तीन बाइक सवार दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गयी | इस हादसे से गांव में शोक की लहर दौड़ गई | फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है |

आपको बतादें की देर शाम को अजय की बांसा गांव में कुछ युवकों के साथ झगड़ा हो गया| झगड़ा इतना बढ़ गया की अन्य युवकों ने अजय पर चाकू से हमला कर घ्याल कर दिया | जब इस बात का उसकेम दोस्तों और चचेरे भाइयों को पता लगा तो अजय को घ्याल अवस्था में बाइक पर बैठाकर हस्पताल लेकर चले गए | लेकिन जैसे ही वो करनाल -असंध हाईवे पर चढ़ा तो सामने से ट्रक वाले के साथ बाइक की टक्कर हो गई |

इस हादसे में अजय, वरिंदर और सुमित की मौके पर ही मौत हो गई। तीनों की उम्र 20 से 22 साल तक की बताई जा रही है | घटना के बाद ट्रक चालक वहां से भाग गया | फिलहाल पुलिस इस मामले का जायजा ले रही है |

Advertisement