Connect with us

Entertainment

नाना पाटेकर के साथ फैन ने लेनी चाही सेल्फी तो नाना ने जड़ दिया थप्पड़, वीडियो हुई वायरल

Published

on

अक्सर फेमस पर्सनालिटीयों की खबर सुनने को मिलती ही रहती है | खबर कभी है तो कभी बुरी हर वकत ये सेलेब्रिटीस किसी न किसी कारण चर्चा में रहते है | ऐसी ही एक खबर सामने आई है, जहाँ नाना पाटेकर शूटिंग के दौरान परेशान हो जाते है और उसी वक्त उनका एक फैन सेल्फी लेने के लिए आता है | नाना पाटेकर इतने गुस्से में होते है की अपने फैन को थोपड़ मार देते है | अब नाना का ये वीडियो सोशल मीडिया पे काफी ज्यादा वायरल हो रही है | इस वीडियो को देख लोग काफी गुस्से में है |


बता दे की जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वह शूटिंग सेट का है। वीडियो में देख सकते की नाना पाटेकर अपने शूट के लिए जाते है लेकिन तभी उनका फैन सेल्फी लेने आ जाता है और नाना गुस्सा हो जाते है और उन्हें थप्पड़ मर देते है | फैन को देखकर यूनिट के अन्य सदस्य आ गए और उसे गर्दन से पकड़कर बाहर ले गए। जाहिर सी बात है की जब भी किसी फिल्म की शूटिंग होती है तो लोग इकठे हो जाते है और उनके साथ फोटो क्लिक करवाना उनकी दिली तमना होती है | ऐसे में जब कोई सेलेब्रटी की ऐसी वीडियो वायरल होती है तो लोग काफी नराकज़ हो जाते है |


बता दें कि फिल्म ‘जर्नी’ का निर्देशन ‘गदर 2’ फेम अनिल शर्मा कर रहे हैं। फिल्म में उनके बेटे उत्कर्ष शर्मा मुख्य भूमिका निभा रहे हैं और यह पिता-पुत्र के रिश्ते पर आधारित कहानी है। फिलहाल इस वीडियो को देखने के बाद नेटिजन्स गुस्से में हैं. एक यूजर ने कहा, ‘सर आम लोगों का भी सम्मान करें.’

Advertisement