Entertainment
नाना पाटेकर के साथ फैन ने लेनी चाही सेल्फी तो नाना ने जड़ दिया थप्पड़, वीडियो हुई वायरल
अक्सर फेमस पर्सनालिटीयों की खबर सुनने को मिलती ही रहती है | खबर कभी है तो कभी बुरी हर वकत ये सेलेब्रिटीस किसी न किसी कारण चर्चा में रहते है | ऐसी ही एक खबर सामने आई है, जहाँ नाना पाटेकर शूटिंग के दौरान परेशान हो जाते है और उसी वक्त उनका एक फैन सेल्फी लेने के लिए आता है | नाना पाटेकर इतने गुस्से में होते है की अपने फैन को थोपड़ मार देते है | अब नाना का ये वीडियो सोशल मीडिया पे काफी ज्यादा वायरल हो रही है | इस वीडियो को देख लोग काफी गुस्से में है |
बता दे की जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वह शूटिंग सेट का है। वीडियो में देख सकते की नाना पाटेकर अपने शूट के लिए जाते है लेकिन तभी उनका फैन सेल्फी लेने आ जाता है और नाना गुस्सा हो जाते है और उन्हें थप्पड़ मर देते है | फैन को देखकर यूनिट के अन्य सदस्य आ गए और उसे गर्दन से पकड़कर बाहर ले गए। जाहिर सी बात है की जब भी किसी फिल्म की शूटिंग होती है तो लोग इकठे हो जाते है और उनके साथ फोटो क्लिक करवाना उनकी दिली तमना होती है | ऐसे में जब कोई सेलेब्रटी की ऐसी वीडियो वायरल होती है तो लोग काफी नराकज़ हो जाते है |
बता दें कि फिल्म ‘जर्नी’ का निर्देशन ‘गदर 2’ फेम अनिल शर्मा कर रहे हैं। फिल्म में उनके बेटे उत्कर्ष शर्मा मुख्य भूमिका निभा रहे हैं और यह पिता-पुत्र के रिश्ते पर आधारित कहानी है। फिलहाल इस वीडियो को देखने के बाद नेटिजन्स गुस्से में हैं. एक यूजर ने कहा, ‘सर आम लोगों का भी सम्मान करें.’
Entertainment
थपड़ हादसे के बाद Kangana Ranaut ने हिमाचल पुलिस से मांगी सुरक्षा
चंडीगढ़ एयरपोर्ट में हुए थपड़ हादसे के बाद Kangana Ranaut ने पुलिस से सुरक्षा की मांग की है | अभिनेत्री Kangana ने हिमाचल पुलिस से गुहार लगाई है की उनको सुरक्षा मिले | बता दे अभी तक नवनिर्वाचित सांसद Kangana Ranaut को कोई सुरक्षा नहीं मिली है, क्योंकि सांसद पद की शपथ लेने के बाद ही सुरक्षा दिए जाने का प्रावधान है, जिसके तहत एक सांसद को सुरक्षा के लिए दो पीएसओ दिए जाते हैं| सुरक्षा हेतु प्रदान किये गये हैं।
जानकारी के मुताबिक, चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर CISF की एक महिला जवान द्वारा थप्पड़ मारे जाने के बाद हिमाचल पुलिस से सुरक्षा मांगी गई है। मंडी सांसद ने राज्य पुलिस के PSO को बुलाया| फिलहाल कंगना रनौत दिल्ली में हैं और दिल्ली से लौटने के बाद उन्हें PSO प्रदान किया जायेगा | हालांकि, कंगना ने निजी सुरक्षाकर्मियों को भी काम पर रखा है। ये सुरक्षाकर्मी लोकसभा चुनाव और राज्य में प्रचार के दौरान भी उनके साथ थे|
वहीं, सांसद कंगना रनौत को थप्पड़ मारने के मामले में कार्रवाई शुरू हो गई है। कांस्टेबल कुलविंदर कौर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। कुलविंदर कौर के खिलाफ धारा 323 और 341 के तहत मामला दर्ज किया गया है|
वहीं, किसान संगठन कुलविंदर कौर के पक्ष में उतर आए हैं। किसान यूनियनों ने कांस्टेबल कुलविंदर कौर के साथ खड़े होने का फैसला किया है। इसके साथ ही किसान संगठन 9 तारीख को मोहाली के गुरुद्वारा अंब साहिब से एसएसपी ऑफिस तक न्याय मार्च निकालेंगे |
Entertainment
आज ही के दिन Moose wala की हुई थी मौत, गानों के जरिए आज भी ज़िंदा है फैंस के दिलो में
आज वह दिन है जिस दिन दिवंगत पंजाबी गायक सिधू Moose Wala की हत्या कर दी गई थी। पंजाब गायक सिद्धू मूसेवाला की आज दूसरी पुण्य तिथि है। दरअसल 29 मई को सिद्धू Moose Wala की हत्या कर दी गई थी| पंजाबी गायक सिद्धू Moose Wala की हत्या को दो साल हो गए हैं।
लेकिन इस बार कहा जा रहा है कि सिद्धू Moose Wala की बरसी बड़े पैमाने पर नहीं मनाई जाएगी| इस बात की जानकारी दिवंगत गायक के पिता बलकौर सिंह ने साझा की है| उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के कारण यह सिर्फ परिवार तक ही सीमित रहेगा|
बलकौर सिंह के परिवार ने कहा कि जब तक सिद्धू Moose Wala के हत्यारों को सजा नहीं मिल जाती, तब तक न्याय के लिए हमारी लड़ाई जारी रहेगी| पिछले साल मूसेवाला की पहली वर्षगांठ पर मनसा में एक भव्य समारोह आयोजित किया गया था। इस मौके पर भारी भीड़ उमड़ी|
सिधू Moose Wala का जन्म कहाँ हुआ था?
युवाओं के पसंदीदा गायकों और रैपर्स में से एक सिधू Moose Wala का जन्म 11 जून 1993 को पंजाब के मनसा जिले के मूसा गांव में एक पंजाबी परिवार में हुआ था। पंजाबी फिल्मों और म्यूजिक इंडस्ट्री में अपनी छाप छोड़ने वाले सिद्धू Moose Wala का मूल नाम शुभदीप सिंह सिद्धू था।
करियर की शुरुआत
सिद्धू मूसेवाला ने अपने करियर की शुरुआत एक गायक के रूप में नहीं बल्कि एक गीतकार के रूप में की थी। इस मशहूर गाने का नाम लाइसेंस है, जिसे पंजाबी सिंगर निंजा ने गाया है| इसके बाद जी वेगन के जरिए सिद्धू मूसेवाला पहली बार एक गायक के रूप में सबके सामने आए। हालाँकि, सिद्धू मूसेवाला को उनके प्रसिद्ध गीत सो हाई के लिए सबसे ज्यादा पहचाना जाता है। सिद्धू के इस ट्रैक को दुनियाभर में लोगों ने पसंद किया था|
Entertainment
Malaika Arora ने अपने EX पति के व्यवहार पर की टिप्पणी , अरबाज खान ने दिया जवाब
इस वक्त Malaika Arora काफी सुर्खियों में है। हाल ही में Malaika Arora-Arbaaz Khan के बेटे अरहान खान का पॉडकास्ट शो ‘डंब बिरयानी’ शरू हुआ है और ये शो काफी सुर्खियों में है | इस शो के अब तक दो एपिसोड आ चुके हैं| पहले एपिसोड में Arbaaz Khanअपने भाई सोहेल खान के साथ नजर आए और दूसरे एपिसोड में मलाइका अरोड़ा ने हिस्सा लिया| शो में मलाइका ने अपनी पर्सनल लाइफ से लेकर प्रोफेशनल लाइफ तक के बारे में बात की| इसी बीच उन्होंने अपने पूर्व पति अरबाज खान के व्यवहार पर टिप्पणी की है।
बतादे की अब अरबाज ने Malaika Arora के बयान पर अपनी राय जाहिर की है। अरबाज ने ‘जूम एंटरटेनमेंट’ से बातचीत में कहा, देखिए ये मां और उसके बेटे का मामला है, ये उनकी राय थी| मुझे लगता है कि वह अपनी राय रखने के हकदार हैं। हां, ये जरूर सोचा होगा कि मैं कुछ मामलों में फैसले लेने में अक्षम हूं|
अरबाज ने Malaika Arora के उस बयान के बारे में भी बात की जिसमें Malaika Arora ने अरबाज को निष्पक्ष और स्पष्टवादी व्यक्ति बताया था। अरबाज ने इंटरव्यू में इस मुद्दे को उठाया और कहा, “लेकिन मैंने भी इंटरव्यू से पढ़ा, उन्होंने कहा कि मेरे विचारों में बहुत स्पष्टता थी और मैं बहुत स्पष्ट भी हूं। यह ठीक है इसमें ज्यादा सोचने और इसे गंभीरता से लेने की कोई बात नहीं है।
‘डंब बिरयानी’ पॉडकास्ट के दौरान, अरहान ने मलायका से उनके पिता के गुणों के बारे में पूछा। मलाइका ने अरहान से कहा कि उनका व्यवहार बहुत आकर्षक नहीं है| उनकी (अरबाज) तरह आप भी बड़े फैसले लेने में सक्षम नहीं हैं, जो मुझे पसंद नहीं है।’ आप यह तय नहीं कर सकते कि आपकी शर्ट किस रंग की होगी, आपको क्या खाना चाहिए, आपको किस समय उठना चाहिए।
आपको बता दें कि Malaika Arora और अरबाज की शादी को 19 साल हो गए हैं। 2017 में उनका तलाक हो गया। अरबाज ने 2023 में शूरा खान से शादी की। पिछले कुछ सालों से मलाइका एक्टर अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं।
-
Punjab2 days ago
Sultanpur Lodhi में तेजधार हथियारों से एक युवक की बेरहमी से हत्या, दो साथी गंभीर रूप से हुए घायल
-
Punjab1 day ago
Punjab के इन जिलों में कोहरे का असर, प्रदूषण के चलते बिगड़ रहा मौसम, जानिए कब बढ़ेगी ठंड?
-
Punjab1 day ago
Ghunghrali गांव के बायोगैस संयंत्र मुद्दे पर ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री मान से की मुलाकात
-
Punjab2 days ago
Punjab में पराली जलाने के मामलों में हुई बढ़ोतरी, फाजिल्का में सबसे अधिक 42 घटनाएं दर्ज
-
Uttar Pradesh2 days ago
अब Diljit Dosanjh का लखनऊ में लगेगा तड़का, आयोजन में शामिल होने के लिए टिकटों की मारामारी
-
Punjab1 day ago
Doonewala में भारत माला प्रोजेक्ट विवाद, किसानों और प्रशासन के बीच बढ़ा तनाव
-
Punjab2 days ago
Punjab-चंडीगढ़ में घने कोहरे ने दी दस्तक, जारी किया का येलो अलर्ट, बढ़ा वायु प्रदूषण
-
Haryana1 day ago
गुरुग्राम में Haryana के मुख्यमंत्री की सुरक्षा में चूक, सिरसा में किया मेडिकल कॉलेज का भूमि पूजन