Entertainment
दिवाली वाले दिन सिद्धू मूसेवाला का नया गाना होगा Release, मां चरण कौर ने शेयर कर दी खबर
दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला को मरे एक साल हो गिया है और आज भी वो अपने फैंस के दिलों पर राज करते है. मूसेवाला को लोग सिर्फ हिंदुस्तान में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी पसंद किया जाता है | उनके हर गाने को लोग खूब पसंद करते है।
बता दे की सिद्धू मूसेवाला के फैंस के लिए एक खुशखबरी है जी हां मूसेवाला का नया गाना जल्द ही आने वाला है। ये जानकारी उनकी मां चरण कौर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम के जरिए दी है. पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा ”आ गया मेरा बब्बर शेर ते थोड़ा भाई धक्क पाऊन, सोखा नहीं राह खाली करदे”.
इस तस्वीर में देख सकते है की जिसमें शेर का चेहरा नजर आ रहा है और तस्वीर में ‘Watch Out’ लिखा है। साथ ही तारीख 12/11/2023 और समय 12:00 PM भी लिखा हुआ है. इसका मतलब की सिद्धू मूसेवाला का नया गाना दीवाली वाले दिन रिलीज़ होगा।
जैसे ही मूसेवाला के गाने कि खबर आई तो फैंस बेहद ही एक्ससाटिएड हो गए और उनके नए गाने का इंतज़ार कर रहे है |