Connect with us

Delhi

अचानक बस हुई बेकाबू, चार युवकों की गई जान, डाइवर को आया मिर्गी का दौरा

Published

on

नोएडा से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है | जहां एक ड्राइवर की लापरवाही और तेज रफ़्तार बस को चलाने की वजह से एक्सीडेंट हो गया | यह हादसा गौतमबुद्ध नगर जिले के दनकौर थाना क्षेत्र में मंडी श्याम नगर के पास बुधवार दोपहर को हुआ था | इस हादसे में दो मोटरसाइकिलों पर सवार चार युवकों वाले को कुचला दिया | इस घटने में उन चारो युवक की मौत हो गई |
पुलिस की जानकारी के मुताबिक जब ड्राइवर बस को चला रहा था उस वक्त उसे मिर्गी का दौरा पड़ा जिसके कारण बस चालक ने नियंत्रण खो दिया | जिससे बस चालक ने दो मोटरसाइकिल सवार युवकों को कुचल दिया जिसमें दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी और बाकी दो युवकों की इलाज के दौरान मौत हो गयी | पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान सुशील निवासी जिला बुलन्दशहर, मदन निवासी जिला हाथरस और कमलेश निवासी जिला एटा के रूप में हुई है.

हादसा इतना खतरनाक था की बस बाइक को घसीटती हुई काफी दूर तक ले गई | काफी मशकत के बाद बस के नीचे फंसे बाइक सवार युवक को निकला गया | जब तक उन्हें बाहर निकला उनमे से दो युवक की मौत हो चुकी थी और बाकी दो युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई | इस सड़क हादसे के बाद मोके पर हफर तफरी मच गई |

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement