Chandigarh
पंजाब भाजपा में 31 सैलों के कन्वीनर व को-कन्वीनर नियुक्त, ये पुराने नेता हुए एडजस्ट
![e - Earlynews24](https://earlynews24.com/wp-content/uploads/2024/01/e.jpg)
पंजाब डेस्क : हाईकमान द्वारा पंजाब भाजपा में कन्वीनर व को कन्वीनरों की नियुक्तियां की गई हैं। हाईकमान द्वारा 31 सैलों के कन्वीनर व को-कन्वीनरों की नियुक्तियों में कुछ पुराने नेताओं को भी एडजस्ट किया गया है।
बता दें कि अगले कुछ महीनों में लोकसभा चुनाव भी होने वाले हैं तथा पार्टी नहीं चाहती कि उनके पुराने नेताओं की नाराजगी की वजह से उन्हें कोई नुक्सान उठाना पड़े तथा पार्टी खुद को मजबूत स्थिति में लाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। इससे पहले भी भाजपा ने पंजाब में कुछ नेताओं को विशेष जिम्मेदिरियां सौंपी थीं तथा वहीं अब कन्वीनर व को कन्वीनर की नियुक्तियां कर अन्य नेताओं को अहम जिम्मेदारियां दी गई हैं। जिन नेताओं को आज ये विशेष जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं, उनके नामों की लिस्ट निम्न है।
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/17_23_25004273618-ll.jpg)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/17_23_41207672519-ll.jpg)
Continue Reading