Chandigarh
बुराई कितनी भी बड़ी हो एक सेकंड में ध्वस्त हो जाती है इसलिए बड़ा रावण बनाया : विष्णु
चंडीगढ़ : माता मनसा देवी चैरिटेबल ट्रस्ट पंचकूला द्वारा सेक्टर-5 में खड़े किए गए 171 फीट ऊंचे रावण के पुतले को लेकर ट्रस्ट के प्रधान विष्णु से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि माता मनसा देवी की पावन धरा पंचकूला को विश्व स्तर पर प्रसिद्ध करने के लिए और यह संदेश देने के लिए कि बुराई कितनी भी बड़ी हो चंद सेकंड में ध्वस्त हो जाती है, इसलिए इतने बड़े रावण पुतला बनाया गया है। क्योंकि जीवन जीने में धर्म और संस्कारों का भी होना बहुत जरूरी है। रामायण हमारी जिंदगी है। बचपन से बड़े होने तक हमें संस्कारों का समावेश रखना चाहिए। जीवन में अलग-अलग तरह की मुश्किलें आती हैं, आज के समाज में भी राक्षस रूपी रावण मौजूद हैं, उन पर कैसे विजयी हवन है यह बात हमें मर्यादा पुरुषोत्तम राम ने सिखाई है। उन्होंने बताया कि रावण बनाने में लगभग 18-20 लाख रुपए का खर्च आया है, ट्रस्ट द्वारा रामलीला का भी संचालन किया गया, दशहरे की पूरी व्यवस्था में लगभग 40-45 लाख रुपए का खर्च सभी के सहयोग से उठाया जाएगा। इस आयोजन स्थल पर होने वाली भीड़ का अनुमान लगभग एक से डेड लाख लोगों का है।
भारी पुलिस बल- 200 निजी बाउंसर व 200 सहयोगी दलों की टीम रहेगी व्यवस्था-सुरक्षा में तैनात
प्रधान विष्णु ने बताया कि 2018 में यहां दो-ढाई लाख लोगों की भीड़ पहुंची थी, धीरे-धीरे क्षेत्रफल काम हुआ तो इस बार लगभग एक डेढ़ लाख की भीड़ का अनुमान लगाया जा रहा है, जिसमें प्रशासन पूरा सहयोग कर रहा है। लगातार जिला के उपयुक्त और डीसीपी संपर्क बनाए हुए हैं। प्रदेश के पुलिस महानिदेशक द्वारा भी प्रशासन को उचित सुरक्षा और यातायात व्यवस्था के निर्देश मिले हैं। संस्था द्वारा निजी तौर पर 200 प्राइवेट बाउंसर और संस्था के सहयोगी दल के रूप में 200 लोगों की टीम की जिम्मेदारियां सुनिश्चित की गई है। किसी प्रकार का कोई हादसा घटे तो उसके लिए चार एंबुलेंस और एक लंबी चौड़ी डॉक्टरों की टीम अलर्ट रहेगी। तीन फायर ब्रिगेड भी यहां तैनात रहेगी। पुलिस प्रशासन आसपास के सभी चौकों पर सुरक्षा तथा ट्रैफिक इंतेजामात को लेकर ड्यूटी पर रहेंगे। जनता से आह्वान करते हुए प्रधान विष्णु ने लोगों से अपील की कि लोग अपनी-अपनी गाड़ियां कुछ दूरी पर खड़े करके पैदल शांतिपूर्वक आए जाए।