Connect with us

Chandigarh

गीता की क़सम दर्शाती है मुख्यमंत्री मनोहर लाल की भ्रष्टाचार के विरुद्ध प्रतिबद्धता: प्रवीण आत्रेय

Published

on

चंडीगढ़ : हरियाणा सरकार के मीडिया सचिव प्रवीण आत्रेय ने भुपेंद्र हुड्डा पर पलटवार करते हुए कहा कि भुपेंद्र हुड्डा को समझना चाहिए कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने विधानसभा में गीता पर हाथ रख कर भ्रष्टाचार के विरुद्ध अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है। मुख्यमंत्री की भ्रष्टाचार पर जीरो टालरैंस की निति यह बताने के लिए काफी है। 

मीडिया सचिव ने कहा कि गीता कांग्रेस के लिए आलोचना का विषय हो सकता है परन्तु हमारे लिए श्रद्धा और विश्वास है। मनोहर सरकार की उपलब्धियों का इससे बड़ा उदाहरण क्या होगा कि सरकार की आलोचना करने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष को झूठ का सहारा लेना पड़ता है। क्योंकि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पिछले नो साल में जनता के हर मुद्दे पर काम किया है। इस कारण विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है। 

मीडिया सचिव प्रवीण आत्रेय ने कहा कि यह एक स्थापित सत्य है कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अब लगभग 1,20,000 पक्की सरकारी नौकरियां दी है। इसकी तुलना में कांग्रेस की दस साल की सरकार केवल 86,000 के लगभग पक्की सरकारी नौकरियां दे पाई थी। और यदि कांग्रेस सरकार के समय की कोर्ट द्वारा रद्द नौकरियों को इसमें से घटा दें तो यह आंकड़ा ओर कम हो जाएगा। 

प्रवीण आत्रेय ने कहा कि हुड्डा सरकार में प्रदेश के योग्य युवाओं की योग्यता का शोषण हुआ। इसका स्पष्ट उदाहरण कांग्रेस सरकार के समय की एचसीएस भर्ती और पीटीआई की भर्तियां हैं। क्योंकि भुपेंद्र हुड्डा को केवल अपने चहेतों में ही योग्यता दिखती थी। गरीब और वंचित का बच्चा योग्यता के आधार पर नौकरी प्राप्त करने का सोच भी नहीं सकता था। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पारदर्शी तरीके से बिना पर्ची बिना खर्ची योग्यता के आधार पर नौकरी देकर योग्य युवाओं के मन में सरकार के प्रति विश्वास पैदा किया। 

प्रवीण आत्रेय ने कहा कि इजरायल द्वारा हरियाणा के युवाओं को रोजगार के लिए आमंत्रित करके मनोहर सरकार के प्रयासों को एक मुकाम दिया है। परन्तु भुपेंद्र हुड्डा इस विषय पर तर्कहीन आलोचना करके युवाओं को भ्रमित करने का प्रयास कर रहे हैं। भुपेंद्र हुड्डा लगातार इजरायल को असुरक्षित बताने का प्रयास कर रहे हैं। अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडेन इजरायल का भ्रमण कर आते हैं। पूरी दुनिया से हवाई सेवाएं इजरायल में चालू है। फिर भी भुपेंद्र हुड्डा ऐसा भ्रम केवल अपनी समय की असफलताओं को छुपाने के लिए कर रहे हैं। क्योंकि मुख्यमंत्री मनोहर लाल प्रदेश में युवाओं को कांग्रेस से कहीं ज्यादा रोजगार दें रहें हैं साथ ही विदेश जाने के इच्छुक युवाओं को भी सरकारी चैनल के जरिए सुरक्षित रोजगार का अवसर दे रहे हैं। क्योंकि युवा ढौंकी (गैरकानूनी) के जरिए विदेश जाने का प्रयास करते हैं। ग़लत व्यक्ति के हाथों अपना पैसा और जीवन संकट में डालते हैं। मनोहर सरकार का प्रयास है कि युवा ऐसे असुरक्षित तरीके की जगह सरकार के सहयोग से सुरक्षित रोजगार प्राप्त कर के विदेश जाऐ।

author avatar
Editor One
Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement