Connect with us

Blog

क्या समाजवादी पार्टी और कांग्रेस का नहीं होगा गठबंधन ?

Published

on

उत्तर प्रदेश में इंडिया गठबंधन लगभग खत्म होने के कगार पर है। बतादे की समजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन नहीं होगा | सूत्रों से मिली जानकरी के मुताबिक आखिरी दौर की बातचीत में समाजवादी पार्टी ने कांग्रेस को बिल्कुल स्पष्ट कर दिया कि 17 सीट देंगे लेना है तो लीजिए वरना गठबंधन का अंत किया जाए। इससे पहले सपा ने कांग्रेस को 11 सीटों पर चुनाव लड़ने का प्रस्ताव दिया था, जिसे लेकर दोनों दलों के बीच बयानबाजी शुरू हो गई थी।

राजनीतिक जानकर बताते हैं कि लोकसभा चुनाव के लिए बने गठबंधन में सीट शेयरिंग का मामला उलझा हुआ है। आपसी सहमति न बन पाने के कारण विपक्ष को सत्ता पक्ष का मुकाबला करने के बजाए अपनों से ही जूझना पड़ रहा है।
कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक, सपा की तरफ से 17 सीटों का प्रस्ताव मिला है, हालांकि पार्टी की ओर से इस पर अभी कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की गई।

Advertisement