Connect with us

Blog

ससुराल वालों से परेशान होकर एक लड़की ने गंगा में आत्महत्या करने की कोशिश की

Published

on

यूपी के बिजनौर से एक युवती का वीडियो वायरल हो रहा है | इस वायरल वीडियो में युवती रोते हुए गंगा में कूदने की बात कर रही है | वीडियो में वो बताती है की वो अपने पति, ससुराल वालों और बिजनौर पुलिस जिम्मेदार बता रही है | वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस विभाग में हड़कप मच गया |

जैसे ही वीडियो वायरल हुआ युवती की तुरंत खोज की गई और उसे गंगा के पास से बरामद किया गया | फिलहाल पुलिस उस युवती से पूछताछ कर रही है |

वायरल वीडियो 29 जनवरी का है, जिसमे युवती अपना नाम कविता बता रही है | वो कहती है की उसके पति ने दूसरी शादी कर ली है| मैने पति और ससुराल वालों के खिलाफ दहेज एक्ट सहित रेप था मारपीट का मुकदमा दर्ज़ करवाया था लेकिन पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की | इसलिए परेशान होकर आत्महत्य करने जा रही थी | फिलहाल, पुलिस अधिकारियों द्वारा उसकी काउंसलिंग कराई जा रही है. साथ ही मामले में कार्यवाही की बात कही गई है. 

Advertisement