Connect with us

Blog

उत्तर प्रदेश में कोहरे के कारण हुआ भयानक हादसा, दो की मौत

Published

on

उत्तर प्रदेशके औरेया में एक भीषण हादसा हो गया | घने कोहरे के कारण ये हादसा हुआ | हादसा इतना भयानक था की कंडक्टर और ड्राइवर दोनों की मौत हो गई | दरसअल घने कोहरे के कारण ट्रक अनियंत्रित होकर तालाब में पलट गई. हादसे में कंडक्टर और ड्राइवर गाड़ी के नीचे दब गए और दोनों की मौत हो गई. दोनों रिश्ते में जीजा-साले थे. सुचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया | इस हादसे से मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है |

मामला सदर कोतवाली का है. सहवदा के रहने वाले 40 साल के अंकुश अपने साले धर्मेंद्र के साथ अपने गांव ट्रक लेकर जा रहे थे. तभी अचानक कोहरा होने के कारण अंकुश की गाड़ी सड़क के किनारे तालाब में गिर गई. आसपास के लोगों घटना की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से दोनों को बाहर निकला. 

इसके बाद एंबुलेंस की मदद से कंडक्टर और ड्राइवर को  जिला जिला अस्पताल भेजा गया. जहां डॉक्टरों के दोनों को मृत घोषित कर दिया. वहीं, ट्रक पलटने की जानकारी होते ही घटना स्थल पर भारी भीड़ एकत्रित हो गई. मृतक के परिजनों ने बताया कि दोनों रिश्ते में जीजा साले थे. मौत की खबर सुनते ही घर में कोहराम मच गया |

Advertisement