Blog
हाथ में झंडा लेकर चलती गाड़ी में स्टंट करना पड़ा महंगा, पुलिस ने की सख्त कार्रवाई
सोशल मीडिया पर अक्सर कोई न वीडियो वायरल होती ही रहती है | दिल्ली से लेकर उप तक हर किसी को वायरल होना होता सोशल मीडिया के ज़माने में खुद को वायरल न किया तो क्या किया |कुछ वायरल वीडियो तो हैरान करने वाले होते तो कुछ हँसाने वाले तो कुछ परेणा देने वाले | अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमे एक युवक चलती स्कॉर्पियो के बोनट पर खड़ा होकर स्टंट कर रहा है| उसके हाथ में धर्मकी धवज है, जिसे वह लहरा रहा है | ये वीडियो गंगा बैराज का बताया जा रहा हैं, भगवा धोती पहने युवक धार्मिक जुलूस में फिल्मी स्टाइल में स्टंटबाजी करते हुए नज़र आया | अब इस मामले में पुलिस उस युवक पर कड़ा एक्शन लिया है |
वीडियो वायरल होने के बाद कानपुर नगर पुलिस ने सोशल मीडिया पर बताया कि उक्त प्रकरण का संज्ञान लेकर मोटर वाहन अधिनियम के तहत आवश्यक कार्यवाही की गई. हालांकि, कितने रुपये का चालान काटा गया या वाहन को सीज किया गया है, इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई. वीडियो में स्टंटबाज युवक अगल-बगल चल रही स्कॉर्पियो के बोनट पर खड़े होकर हाथ में भगवा झंडा लहराता हुआ दिखा. वह दो चलती हुई स्कॉर्पियो के बोनट पर खड़े होकर जानलेवा स्टंट कर रहा है. सका एक पैर एक गाड़ी पर, जबकि दूसरा पैर दूसरी गाड़ी पर है. दोनों गाड़ियां चल रही हैं और वह उनके बोनट पर खड़ा है. गाड़ियों में कई सारे धार्मिक ध्वज लगे हैं. लोग इस स्टंटबाजी को कैमरे में कैद कर रहे हैं. ये पूरी घटना 22 जनवरी की बताई जा रही है |
कानपूर पुलिस ने उस युवक पर धारा 144, एमवी एक्ट के उल्लंघन के तहत गाड़ी मालिक पर एक्शन लिया है.