Blog
SIT ने मजीठिया के 4 करीबियों को भेजे समन, 2 फरवरी को किया तलब
चंडीगढ़: अकाली नेता बिक्रम सिंह मजीठिया के खिलाफ एस.आई. टी. द्वारा नशा तस्करी के केस की जांच की जा रही है। इसके मद्देनजर अब एस.आई.टी. ने मजीठिया के 4 करीबियों को 2 फरवरी को पेश होने के लिए कहा है। सूत्रों के मुताबिक यह भी पता चला है कि मजीठिया के पूर्व पी.ए.ओ. एस.डी. अकाली नेता तलबीर सिंह गिल्ल और बुध सिंह को सम्मन जारी किए गए है। उनसे नशा तस्करी के मामले में पूतछाछ की जाएगी।
बता दें कि बिक्रम मजीठिया मामले में नई एस.आई.टी. का गठन किया गया है। अब एस.आई.टी. की जिम्मेवारी पटियाला रेंज के डी.आई.जी.एच.एस. भुल्लर को दी गई है। मजीठिया को 15 जनवरी को पूछताछ के लिए बुलाया गया था और एस.आई.टी. द्वारा उवसे सवाल-जवाब किए गए, हालांकि मजीठिया इस मामले में जमानत से बाहर है।
Continue Reading