Blog
Shahjahanpur: CM योगी ने दिवंगत विधायक को पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि, परिजनों से की मुलाकात
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को शाहजहांपुर की ददरौल विधानसभा से भाजपा के विधायक रहे मानवेंद्र सिंह के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए भावपूर्ण नमन किया। इसके बाद उनके परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी।
बता दें कि भाजपा के विधायक रहे मानवेंद्र सिंह का 5 जनवरी को बीमारी के चलते दिल्ली के ILBS अस्पताल में निधन हो गया था। उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ उनके पैतृक गांव में किया गया था। मुख्यमंत्री बुधवार को दिवंगत भाजपा नेता के पैतृक आवास ढकिया परवेजपुर पहुंचे और उनकी फोटो पर फूल माला चढ़ाकर कर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान मुख्यमंत्री ने दिवंगत भाजपा विधायक मानवेंद्र सिंह के परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना प्रदान की।
Continue Reading