Connect with us

Blog

राहुल गांधी अचानक अपनी यात्रा पर ब्रेक लगाकर वायनाड के लिए हुए रवाना

Published

on

इनी दिनों राहुल गाँधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा यूपी से होकर गुजर रही है | कल यानि शनिवार को उनकी ये यात्रा यूपी के वाराणसी से भदोही जानी थी, लेकिन उनको आपकी इस यात्रा को बीच में ही रोकना पड़ा और वायनाड चले गए है | इसकी जानकारी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने दी है.
बतादें की शुक्रवार की सुबह वायनाड में एक जंगली हाथी के हमले से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घ्याल हो गया था और जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई | इसके बाद राहुल गाँधी ने यात्रा छोड़ कर वायनाड चले गए थे |

जानकारी के मुताबिक मरने वाला व्यक्ति वन विभाग का इको-टूरिज्म गाइड था | वहीं, जंगली हाथी के हमले में इको-टूरिज्म गाइड की मौत के बाद मुख्य विपक्षी दल यूडीएफ और भाजपा ने आम लोगों पर पशुओं के हमले की समस्या का स्थायी समाधान निकालने के लिए जिला स्तर पर बंद का ऐलान किया था.

Advertisement