Blog
खनन माफियाओं के हौसले बुलंद: तहसीलदार की गाड़ी पर बोला हमला, जान बचाकर भागे SDM
बुलन्दशहर: चोला थाना क्षेत्र में अवैध मिट्टी खनन की सूचना पर पहुंची राजस्व विभाग की टीम पर खनन माफियाओं ने हमला कर दिया। होमगार्ड की पिटाई कर दी। तहसीलदार की गाड़ी में तोड़फोड़ कर सरकारी दस्तावेज गायब कर दिए। सिकंदराबाद के एसडीएम और तहसीलदार को भाग कर जान बचानी पड़ी। सिकंदराबाद के तहसीलदार ने तीन हमलावरों को नाम जद और 7- 8 अज्ञात के खिलाफ चोला थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। हालांकि मौके से एक ट्रैक्टर और जेसीबी को भी जब्त किया गया है।
3 नामजद,7-8 अज्ञात पर हुई FIR
मिट्टी खनन माफिया के हौसले कितने बुलंद हैं। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि मिट्टी माफिया अधिकारियों पर जान लेवा हमला करने में भी गुरेज नहीं कर रहे। ताजा मामला सिकंदराबाद तहसील क्षेत्र का है। सिकंदराबाद के तहसीलदार बालेंदु भूषण वर्मा ने चोला थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि 25 दिसंबर 2023 को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सिकंदराबाद और होमगार्ड लोकेश यादव के साथ अवैध मिट्टी खनन की सूचना पर तलबपुर कानपुर गांव पहुंचे थे। जहां खनन माफियाओं की टीम ने खनन अनुमति दस्तावेज मांगे जाने पर राजस्व विभाग की टीम पर हमला कर दिया। आरोप है कि खनन माफियाओं ने तहसीलदार की गाड़ी में तोड़फोड़ की। होमगार्ड लोकेश यादव की पकड़कर पिटाई कर घायल कर दिया। हमलावर तहसीलदार की गाड़ी में रखे सरकारी दस्तावेज भी उठा कर ले गए। बामुश्किल ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सिकंदराबाद और तहसीलदार सिकंदराबाद ने भाग कर अपनी जान बचाई। सिकंदराबाद के एसडीएम ने बताया कि मौके से एक ट्रैक्टर और एक जेसीबी को पकड़कर चोला थाने पुलिस के हवाले कर दिया।
एक आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने एक आरोपी हरेंद्र पुत्र रघुवंश निवासी शाहपुर कला थाना चोला को गिरफ्तार कर लिया है। सिकंदराबाद के तहसीलदार बालेंदु भूषण वर्मा ने हरेंद्र पुत्र रघुवंश निवासी शाहपुर कला, सुनील यादव और करन निवासी पचोता थाना चोला तथा 7-8 अज्ञात हमलावरों के खिलाफ धारा 147, 149, 323, 477, 332, 353, 427 आईपीसी और खनन खनिज अधिनियम की धारा 4 और 21 के तहत चोला थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है।