Connect with us

Blog

ट्रैन की सीट पर बैठे-बैठे शख्स की हुई मृत्यु, पास बैठे किसी भी यात्री को भनक तक नहीं लगी

Published

on

मध्य प्रदेश से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है | जहां एक व्यक्ति ट्रैन में यात्रा कर रहा था लेकिन ठंड लगने की वजह से उसकी मौत हो गई | यह मामला मध्य प्रदेश में ट्रेन कामायनी एक्सप्रेस का है जिसमें सिंगल विंडो सीट पर बैठकर युवक यात्रा कर रहा था और ठंड लगने से उसकी मौत हो गई।
हैरान करने तो ये बात है की वहां बैठे यात्रियों को काफी देर तक पता ही नहीं चला की उसकी शख्श की मृत्यु हो गई है, लोगों को लगा की वो सीट पर बैठे बैठे सो गया है |

इस दौरान ट्रेन ने करीब 303 किलोमीटर की दूरी तय कर ली और युवक की लाश सीट पर पड़ी रही। जब ट्रेन इटारसी से दमोह पहुंच गई तो लोगों को कुछ संदेह हुआ और युवक का शरीर को हिला कर देखा तो उसके कान में ईयर फोन लगा हुआ था। जिसके बाद उसकी मौत की जानकारी लगी। उसके बाद सोमवार को सुबह 9 बजे ट्रेन के दमोह स्टेशन पर पहुंचने के बाद युवक के शव को ट्रेन से उतारा गया।

युवक के पास एक टिकट बरामद हुआ जो की बैतूल तक का था | लेकिन घर पहुंचने से पहले ही उसकी मृत्यु हो गयी | मृतक शख्स सेके पास से मोबाइल मिला जिससे उसके घर वालों को कॉल कर जानकारी दी | सुचना मिलने के बाद घर में शोक की लहर दौड़ पड़ी |

Advertisement