Blog
राम मंदिर में लगा पहला सोने का दरवाजा, 100 साल पुरानी कंपनी ने तैयार किया दरवाजा
उत्तर प्रदेश में राम मंदिर के उद्घाटन की तैयारी जोरों शोरो से चल रहा है | राम मंदिर का कार्य तेजी से चल रहा है | अब इसी बीच राम मंदिर में सोने का पहला दरवाजा लग गया है | आपको बतादें की यह दरवाजा हैदराबाद की कपनी ने तैयार किया है|
राम मंदिर के इन सोने के दरवाजों को हैदराबाद की 100 साल पुरानी कंपनी अनुराधा टिंबर तैयार कर रही है. राम मंदिर में लकड़ी के दरवाजे बनाए जा रहे हैं. इन दरवाजों के लिए अयोध्या में अस्थाई रूप से एक वर्कशॉप चल रही है, जिसमें ये गेट बनाए जा रहे हैं. इस वर्क शॉप में काम कर रहे शेखर दास का कहना है कि जो दरवाजे बनाए गए हैं|
राम मंदिर के दरवाजों की डिजाइन को लेकर विशेष ध्यान रखा गया है. मंदिर के गर्भगृह में मुख्य द्वारों की पूजा की जा चुकी है. गर्भगृह के दोनों तरफ दरवाजे लगाए जा रहे हैं. इन दरवाजों पर कमल दल, हाथी, झरोखे जैसे डिजाइन बने हैं, जो भव्य दिख रहे हैं.
बता दें कि अयोध्या में 22 जनवरी को भव्य प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम होना है. मंदिर के भव्य निर्माण के साथ ही सोने का पहला दरवाजा लगाया गया है. यहां सोने के 13 और दरवाजे लगाए जाने हैं, जिसकी तैयारी हो रही है.