Blog
पुलिस भर्ती का पेपर देने जा रहे बाइक सवार भाई-बहन को डंपर ने मारी टक्कर
उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में भीषण हादसा हो गया | भाई और बहन इस हादसे का शिकार हुए लेकिन इस हादसे में बहन की मौत हो गई | जबकि भाई को हस्पताल में भर्ती कराया गया है | बतादें की भाई और बहन पुलिस भर्ती का पेपर देने बाइक पर सवार हो कर जा रहे थे | तभी अचानक एक डंपर ने दोनों को कुचल दिया | घटना के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया है.सूचन मिलते ही पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है |
जानकारी के मुताबिक, यह हादसा जिले में मौदहा कोतवाली कस्बे में हुआ है. यहां भैंसता गांव की रहने वाली 18 साल की गुड़िया यादव आज सुबह अपने भाई कौशल के साथ पुलिस भर्ती की परीक्षा देने के लिए बाइक से जा रही थी. परीक्षा केंद्र पहुंचने से पहले ही तहसील रोड पर डंपर ने बाइक में टक्कर मार दी. इससे गुड़िया की मौत हो गई. वहीं उसका भाई गंभीर रूप से घायल हो गया.
वहीं मजूद लोगो ने तुरंत लोगो को सुचना दी। घटना सथल पर पुलिस ने पहुंच कर घटना का जायजा लिया | पुलिस ने गुड़िया के शव को कब्जे में लेकर प[पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घ्याल कौशल यादव को मौदहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया.फिलहाल हादसे को आज़म देने वाले की तलाश की जा रही है |