Connect with us

Blog

बिहार का रहने वाला श्री राम का है बहुत बड़ा भक्त, पिछले 23 साल से चल रहा नंगे पांव

Published

on

अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर बने मंदिर का उद्घाटन 22 जनवरी को किया जाएगा। इसी दिन रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की जाएगी। पुरे देश में राम मंदिर का उत्साह देखने को मिल रहा है | वैसे तो श्री राम जी के अनेक भक्त है लेकिन इस व्यक्ति की बात ही कुछ खास है दरअसल ये एक ऐसे राम भक्त है जो बाईट 23 वर्षो से नंगे पांव चल रहे है | इन्होंने प्रण लिा था कि जब तक राम मंदिर नहीं बनेगा तब तक नंगे पांव ही चलेंगे | आपको बतादें की ये शख्श बिहार के किशनगंज के रहने वाले है, इनका नाम देव दास है |

अब देव दास का संकल्प अब पूरा होने वाला है | जब देव दास से उनके संकल्प के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा की शुरुआत में नंगे पांव चलने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था, मगर अब सब ठीक है. भगवान राम के कारण अब चलने में कोई दिक्कत नहीं होती है |

उन्होंने कहा कि बीते 23 साल से वो नंगे पांव चल रहे है और जब श्री राम मंदिर पूरी तरह बन कर तैयार हो जाएगा तब वो अयोध्या पहुंच कर जूता या चप्पल धारण करेंगे.

श्री राम का इंतज़ार तो हर भक्त कई सालो से कर रहे है | लेकिन इनकी भक्ति कुछ अलग ही देखने को मिली | इनके बारे में जानकर बहुत से लोग इनकी सरहाना कर रहे है |

Advertisement