Connect with us

Blog

गरीबी के कारण 3 लड़कियों घर से भागी, लेकिन…….

Published

on

यूपी के देवरिया में उस वक्त हड़कम मच गया जब तीन नाबालिग लड़कियां अपना घर छोड़कर फरार हो गई | तीनों लड़कियां गरीब घर से है और तीनो सहेलियां है | तीनो लकड़ी 10 फरवरी को घर से निकल गई थी| लेकिन गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर शातिरों के चुंगल में फस गयी और उन तीनो को बहला फुसलाकर बिहार ले गए थे | बिहार में उन्होंने तीनों लड़कियों को एक आर्केस्ट्रा ग्रुप में भर्ती करवा दिया. जिसमें उनसे नाच-गाना करवाया जाने लगा.  
इस खबर के बाद देवरिया में सन सनी फैल गई| पुलिस के लिए उन लड़कियों को ढूंढ पाना मुश्किल होता जा रहा था | पुलिस जाँच पर लगी हुई थी | आपको बतादें की सर्विलांस के जरिये तीनों लड़कियों की लोकेशन को ट्रेस किया तो पता चला की वो तीनो बिहार के मोतिहारी ने है |
उसके बाद पुलिस अलर्ट हो गई और फ़ौरन एक टीम भेजी और साथ ही में मोतिहारी पुलिस में संपर्क किया | उन तीनो लड़कियों को सही सलामत बरामद कर लिया गया |

उनसे पूछताछ के आधार पर पुलिस ने बिहार के रहने वाले आर्केस्ट्रा संचालक, तीन महिलाओं समेत 5 को गिरफ्तार कर लिया. बाद में उन्हें कोर्ट में पेश में किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया |
पूरा मामला थाना खुखुंदू क्षेत्र के एक गांव का है, जहां की रहने वाली तीन सहेलियां 10 फरवरी को बिना बताए घर से गायब हुई थीं. उन सभी की उम्र 16 वर्ष से कम है और परिवार काफी गरीब है. हालांकि, तीनों ही फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काफी एक्टिव रहती थीं. जहां उन्हें ग्लैमर की दुनिया की चमक-धमक भा गई. 
बताया जा रहा है कि लड़कियां ग्लैमर की दुनिया से प्रभावित थीं और उसी में काम पाने की तलाश में घर से भागी थीं. लेकिन गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर उनकी मुलाकात कुछ महिलाओं व पुरुषों से हुई, जिनके चंगुल में फंसकर वह बिहार के मोतिहारी जा पहुचीं. वहां उनसे आर्केस्ट्रा में काम कराया जाने लगा. 

Advertisement