Blog
महिला दरोगा ने बस कंडक्टर को जड़ा थपड़, वीडियो वायरल होने के बाद DCP ने लिया एक्शन
उत्तर प्रदेश से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है | जहां एक सिटी बस में महिला पुलिस वाली ने बस कंडक्टर को थपड जड़ दिया | अब इसी का वीडियो सोशल मीडिया पे काफी ज्यादा वायरल हो रहा है | आए दिन कोई न कोई ऐसी वीडियो वायरल होती ही रहती है जो लोगो काफी ज्यादा निराशा जनक लगती है |
जानकारी के मुताबक यह घटना मंगलवार की है | जब महिला दरोगा इलेक्ट्रॉनिक बस में चढ़ती है रामबाग जाने के लिए | ऐसी दौरान कंडक्टर ने महिला दरोगा जीका नाम नीतू है उससे किराये के लिए पैसे माँगे तो उसने अपने को पुलिस वाली बताया | जिसके बाद कंडक्टर ने उसको पहचान पत्र दिखाने को कहा लेकिन उन्होंने नहीं दिखाया और लड़ना शुरू हो गई |
आपको बता दे की नेतु ने मोबाइल में अपना पहचान पत्र दिखाया था लेकिन कंडक्टर नहीं माना और टिकट बनवाने की ज़िद करने लगा | जिसके चलते उन दोनों में बहस हो गई और नेतु ने कंडक्टर को थपड मार दिया | इतना ही नहीं महिला दरोगा ने कंडक्टर का गरेबान भी पकड़ लिया और साथ ही में गाली गलोच भी करने लगी | वीडियो में हम कंडक्टर को ये फिलहाल पुलिस इस मामले की जाँच कर रही है |